प्रयागराज। नाजिम के हरफनमौला खेल (32 रन एवं चार विकेट) से महाकाल एकादश ने चैंपियंस वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली। प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच में महाकाल ने इलाहाबाद ब्लास्टर्स को 41 रन से हराया।
दौलत हुसैन मैदान पर खेले गये मैच में महाकाल एकादश ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन (राहुल अरोरा 34, नाजिम 32 नाबाद, विवेक खत्री 29, फराज आजम 4/19, मेराज खान 2/13) बनाकर इलाहाबाद ब्लास्टर्स को 16.5 ओवर में 109 रन (दानिश नवाज 30, नाजिम 4/20, अजय पांडेय व सूफियान दो-दो विकेट) पर सिमटी। नाजिम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया