नागेश्वर धाम अन्न क्षेत्र पांच से होगा शुरू, प्रवचन आठ से

प्रयागराज। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम महाराज का शिविर माघ मेला के सेक्टर- 5 गंगोली शिवाला मार्ग दक्षिणी पटरी पर लग रहा है। शिविर में विशाल अन्नक्षेत्र पांच जनवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होकर माघी पूर्णिमा तक चलेगा। अन्नक्षेत्र में बडी संख्या में श्रद्धालु, संत-महात्मा और शिष्य प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण करेगे। शिविर के व्यवस्थापक आचार्य धनंजय स्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया कि शिविर के पण्डाल में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम महराज का प्रवचन आठ जनवरी से शुरू होगा। आचार्य धनंजय स्वरूप ब्रह्मचारी महराज की कथा 20 जनवरी से शुरू होगी।

Related posts

Leave a Comment