प्रयागराज । जनसुवाई के दौरान नगर निगम प्रयागराज, को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किये जाने हेतु नामित किये जाने पर पार्षदों एवं अनेक निजी संस्थाओं एवं नागारिकों द्वारा नगर आयुक्त का फूल-मालाओं और स्मृति चिन्ह देकर भावपूर्ण अभिनन्दन किया गया। पार्षदगणों का यह कहना है कि नगर निगम प्रयागराज को स्वच्छता के रैंक में राष्ट्रीय स्तर पर पहॅंुचाकर नगर आयुक्त ने उनका मान सम्मान बढ़ाया है इसके साथ ही प्रयागराज शहर को स्वच्छ बनाने में सम्पूर्ण पार्षद एवं सदन में होने वाली आगामी बैठक में अपने नगर आयुक्त को अलग से उनका अभिनन्दन प्रस्ताव लाकर गौरव का अनुभव करेगा।
उपरोक्त मौके पर नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग एवं पार्षद आनन्द घिडिंयाल ‘‘अन्नू जी‘‘ शिव सेवक सिंह पटेल, आशोक सिंह, महन्त यादव, बब्लू सिंह रघुवंशी, भास्कर सिंह पटेल, भोलानाथ तिवारी, पूर्व पार्षद कमलेश सिंह, नवीन शर्मा एवं निजी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।
उपस्थित सम्मानित नागरिक एवं पार्षदगण को नगर आयुक्त द्वारा अपने उद्बोधन में व्यक्त किया गया कि अपने पार्षद बन्धुओं और नागरिक संगठनों के प्रति अपनी कृत्ज्ञता व्यक्त करते है यह सम्मान उनका अपना सम्मान है जो उनके अविरल सहयोग के कारण सम्भव हो पाया है और वह इसे प्रयागराज की जनता को समर्पित करते हैं नगर निगम का यह प्रयास होगा कि वह आने वाले वर्षों में स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी गरिमा के अनुकूल स्थान प्राप्त कर सके, बस सब का सहयोग चाहिये। उक्त अवसर पर जन सम्पर्क अधिकारी पी0के0द्विवेदी के साथ नगर निगम के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।