नहर में उतराती मिली युवती की लाश

होलागढ़/ प्रयागराज।
विकाश खंड वा थाना होलागढ़ के अंतर्गत ग्रामसभा दहियावाँ के मजरा तुर्किहन का पूरा नहर में बहती हुई एक युवती उम्र लगभग 22 वर्ष की लाश को देखकर ग्रामवासियों ने होलागढ़ थाने पर सूचना दी थानाध्यक्ष के चार्ज पर मौजूद रहे सीनियर सब इंस्पेक्टर दिनेश सिंह अपने साथ अन्य स्टाप को लेकर मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर निकलवाकर आवश्यक कार्यवाही करवाते हुए पी एम को भेजवाया खबर लिखे जाने तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

Related posts

Leave a Comment