एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम इंडिया फाइनल मैच में जगह नहीं बना पाई। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच हारने के बाद टीम इंडिया फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत में भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। भारतीय फैंस को अपनी टीम से बहुत उम्मीद थी और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी इनमें से एक थीं। उर्वशी भारत और पाकिस्तान का मैच देखने भी पहुंची थीं।
इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर उर्वशी और नसीम शाह के मुस्कुराने का एक वीडियो वायरल हुआ था। फैंस ने दोनों के मुस्कुराने के अलग-अलग पलों को कैद करके एक वीडियो बनाया था, जिसे उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इसके बाद नसीम शाह के साथ उनके अफेयर की खबरें आने लगी थीं। अब उर्वशी ने इस मामले में सफाई दी है।ऊर्वशी ने इंस्टाग्राम में एक स्टोरी लगाकर लिखा “दो दिन पहले मेरी टीम ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया था, जिसे फैंस ने एडिट किया था। हमें नहीं पता था कि और कौन लोग शामिल हैं। मैं मीडिया से निवेदन करती हूं कि इस बारे में कोई खबर न बनाएं। सभी का धन्यवाद, सभी को प्यार।”
क्या था वीडियो?
उर्वशी ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम स्टोरी में नसीम के साथ जो वीडियो शेयर किया था उसमें वह एक फ्रेम में थीं। वहीं, नसीम दूसरे फ्रेम में थे। दोनों एक साथ नहीं थे। उर्वशी द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो शेयर किए जाने चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। इसके बाद नसीम ने इस मामले पर अपनी सफाई दी थी। एक वीडियो में उर्वशी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा था ”मुझे तो ऐसा कुछ नहीं पता, मैं तो मैदान पर खेलता हूं। इस तरह लोग वीडियो लोग भेजते रहते हैं। स्टेडियम में आकर जो भी मैच देखते हैं यह उनकी मेहरबानी है। मेरे लिए यह अच्छी बात है कि लोग पसंद कर रहे हैं। कोई भी अगर मेरे लिए आता है तो मैं कौन सा आसमान से आया हुआ हूं। मेरे अंदर ऐसा कुछ खास नहीं है। मुझे कुछ पता नहीं है कि उर्वशी कौन हैं और क्या है। मुझे नहीं पता वीडियो कहां से आया। इस सब चीजों को लेकर मेरी कोई योजना नहीं है। मैं सिर्फ अभी क्रिकेट पर ध्यान देना चाहता हूं।”
नसीम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ पहले मैच में 27 रन देकर दो विकेट लिए। उसके बाद हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ सात रन देकर दो विकेट झटके लिए थे। वहीं, भारत के खिलाफ सुपर-4 में वह महंगे साबित हुए। उन्होंने 45 रन देकर एक विकेट लिए थे। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ 19 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था।