नशा मुक्त प्रदेश बनायें विकास को आगे बढ़ायें- संत श्री शालिग्राम

प्रयागराज।
महाकुंभ 2025 प्रयागराज के सेक्टर 23 संकट मोचन मार्ग अपर पर स्थापित बी बी सिंह मेमोरियल सामुदायिक विकास संस्थान का स्वास्थ्य शिविर विगत कुंभ अर्ध कुंभ की भांति लगभग उसी स्थान पर स्थापित है इसी शिविर में नशा उन्मूलन प्रदर्शनी ०3 जनवरी से लगी है जो अभी तक स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं को जागरुक कर रही है इस प्रदर्शनी का श्रेय क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी चारुल मिश्रा का एवं राज्य मद्य निषेध अधिकारी राजवंशी  का है इसी शिविर के माध्यम से नशा उन्मूलन प्रचार प्रसार जागरूकता एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार और इसका लाभ कैसे प्राप्त करें उसकी जानकारी दी जाती है इसी कड़ी में धीरेंद्र मैजिक एंड पार्टी ने आज मैजिक शो के माध्यम से नशा करने से किस तरह शारीरिक क्षति होती है परिवार कैसे भुखमरी के कगार पर पहुंचता है के विषय में अवगत कराया आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संत श्री शालिग्राम जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि लगभग अधिकतर परिवार में   कोई नशा करने वाला निश्चित होता है जो परिवार के विकास को नष्ट करता है पान बीड़ी सिगरेट गुटका तंबाकू आदि का सेवन करने वाले तो लगभग हर परिवार में मिल जाएंगे जो अपने सेहत की क्षति तो करते हैं साथ ही अपने मित्रगण को भी रोगी बनाते हैं आसपास में गंदगी अलग से फैलती है यदि इन सभी आदतों पर अपने एवं अपने परिवार के विकास पर कार्य करें तो निश्चित ही परिवार जनपद प्रदेश विकास करेगा जिससे नशा मुक्त प्रदेश स्वच्छ प्रदेश एवं विकासशील प्रदेश की संरचना निश्चित होगी संस्थान अध्यक्ष डॉ० एस०पी० सिंह ने अध्यक्षता कर रहे हैं श्री संत जी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा श्रोताओं और श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि आप गंगा स्नान करने आए हैं यह शपथ लें की निश्चित ही मां गंगा को नशा अर्पित करके जाएंगे भविष्य में नशा नहीं करेंगे डॉ० सिंह ने कार्यक्रम के समापन के साथ ही क्षेत्रीय अधिकारी एवं प्रदेश अधिकारी के प्रति कृतज्ञता जताई।

Related posts

Leave a Comment