नशा नहीं, खुशी अपनाइये स्वस्थ समृद्ध राष्ट्र बनाइये -अंकुर पांडे

प्रयागराज।
इसराजी देवी ओमकार गिरी स्मारक इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर हथीगहां के प्रांगण में मद्य निषेध विभाग प्रयागराज एवं बी बी सिंह मेमोरियल सामुदायिक विकास संस्थान फाफामऊ प्रतापगढ़ रोड प्रयागराज कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अंकुर पांडे क्षेत्रीय उप मद्य निषेध अधिकारी कार्यक्रम के अध्यक्षता विद्यालय प्रचार्य स्नेहिल गिरी ने किया विभिन्न कक्षाओं से चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न होने के उपरांत प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाण पत्र देकर विद्यालय के प्रचार्य ने पुरस्कृत किया । मुख्य अतिथि अंकुर पांडे ने सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलवाया कि मैं ना नशा करूंगा और ना ही परिवार को करने दूंगा साथ ही आसपास में प्रयास करूंगा कि लोग नशा ना करें पांडे ने कहा नशा नहीं खुशी अपनाएं  स्वस्थ समृद्ध राष्ट्र बनायें। जादूगर धीरेंद्र सिंह ने भी जादू के माध्यम से जन जागरूकता का प्रचार प्रसार सराहनीय स्तर से किया विद्यालय के प्राचार्य  गिरी ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए की सभी विद्यार्थी देश को स्वच्छ स्वस्थ समृद्ध बनाने में अपना योगदान करेंगे

Related posts

Leave a Comment