अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार-किड्स में से एक हैं। नव्या एक्टिंग से दूर रहने के बावजूद, किसी न किसी तरह से लाइमलाइट हासिल कर ही लेती हैं। खूबसूरती के मामले में नव्या किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।वहां नव्या नवेली नंदा कई बार अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं। अब हाल ही में एक बार फिर नव्या ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में वह अपने कातिलाना अंदाज से फैंस को घायल कर रही हैं।नव्या नवेली नंदा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर रेड कलर की साड़ी में कई तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि वह साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इस साड़ी के साथ नव्या ने हैवी ब्लाउज पहना है। खुले बाल और मिनिमल मेकअप उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा है। हर किसी को नव्या नवेली नंदा का यह लुक काफी पसंद आ रहा है।
व्या नवेली नंदा की शेयर की गई इन फोटोज पर उनके फैंस और दोस्तों ने कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ की है। नव्या की इन फोटोज को रूमर्ड ब्यॉयफ्रेंड सिद्धांत चतुवेर्दी ने लाइक किया है। इसके साथ ही सुहाना खान ने नव्या की तस्वीरों पर कमेंट हुए लिखा ‘ऊ ला ला’। इसके अलावा उनके कई फैंस भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रही हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘क्या सुंदरता है’। एक अन्य ने लिखा ‘आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं’।
बता दें कि ज्यादातर स्टार किड्स के विपरीत, नव्या नवेली नंदा ने एक्टिंग से दूर रहने का फैसला किया है। नव्या एक सफल बिजनेसवुमन हैं और वह महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण कंपनी आरा हेल्थ की सीईओ और सह-मालिक के रूप में कार्यरत भी हैं।