रात को हुई घटना से इलाके में फैली सनसनी परिजनों में मचा कोहराम
लालगोपालगंज / प्रयागराज। सोमवार की रात एक लकड़ी व्यवसाई की लाठी डंडा से पीठ पीटकर हत्या कर दी गई हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी मच गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पाँच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। रात को हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के पलये गांव निवासी विनोद कुमार गुप्ता 38 पुत्र भाई लाल गुप्ता दो भाइयों में बड़ा जो लकड़ी की ठेकेदारी करता है उसी से पत्नी अनीता बेटी रिया 14 प्रियंका 11 एक पुत्र बेटू 8 का भरण पोषण करता था। बताया जाता है कि रविवार को गांव के ही कुछ लोगों से उसका कहासुनी के बाद विवाद हो गया था। सोमवार की रात गांव की कुछ लोग उसे घर से बुला कर ले गए । घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर लाठी डंडा से पीटने लगे हमलावर उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया शोर शराबा सुन परिजन दौड़े लेकिन तबतक हत्यारे अपने मंसूबे में कामयाब हो चुके थे । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । आधीरात को पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उधर घटना से पत्नी अनीता और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है
रात को हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है ।
आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस
सोमवार की रात लकड़ी व्यवसाई की पीट-पीटकर हुई हत्या मामले में पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके घर पर छापेमारी में जुटी है वही आरोपियों के घर से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल को जप्त कर अपने साथ थाने ले गई।
घटना के बाद एतिहात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात
सोमवार की रात लकड़ी व्यवसाई की निर्मम हत्या के बाद विभिन्न राजनीतिक दल व ग्रामीणों का मृतक के घर आना जाना लगा हुआ है घटना के बाद ग्रामीणों में भी आक्रोश व्यक्त है ऐतिहात के तौर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।