नवाबगंज/ प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश पाण्डेय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक गंगापार आईपीएस अभिषेक अग्रवाल व सीओ सोरांव सुधीर कुमार तथा थाना अध्यक्ष नवाबगंज राकेश कुमार राय के नेतृत्व में नवाबगंज पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया थानाध्यक्ष नवाबगंज राकेश कुमार राय ने बताया कि चौकी प्रभारी लालगोपालगंज हर्षवीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ नवाबगंज थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 439/2022 धारा 457 /380 से संबंधित चार अभियुक्तों राघवेंद्र उर्फ रिंकू मिश्रा पुत्र नरेन्द्र मिश्रा निवासी पूरेघनऊर थाना मानिकपुर प्रतापगढ़, प्रशांत उर्फ आकाश तिवारी पुत्र सदाशिव निवासी पूरेघन ऊर थाना मानिकपुर प्रतापगढ़ व गोरख मिश्रा पुत्र उमेश निवासी पूरेघनऊर थाना मानिकपुर प्रतापगढ़ तथा रवि मिश्रा पुत्र रमेश चंद्र मिश्रा निवासी पूरेघनऊर थाना मानिकपुर प्रतापगढ़ को मुखबिर की सूचना पर किलहनापुर के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक लोहे की रॉड,एक सब्बल लोहे की पत्ती एक हथौड़ी एक पेचकस एक प्लास, एक लोहे की पत्ती, दो चार पहिया वाहन की रिंग,तीन कड़ाही,एक ट्राली का फाटक,एक कार बैटरी, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा,एक टेंपो की टंकी का बांया हिस्सा बरामद किया गया तथा एक बजाज मैक्सिमा टेंपो up 70 jt 8562 बरामद किया गया जिसका कागजात न दिखा पाने पर उसे सील कर दिया तथा अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हर्ष वीर सिंह चौकी प्रभारी लालगोपालगंज व कांस्टेबल त्रिभुवन पाण्डेयव अखिलेश यादव शामिल रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...