नवाबगंज पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 05 मोटर साइकिल बरामद

नवाबगंज/प्रयागराज ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस अधीक्षक गंगापार व  क्षेत्राधिकारी सोरांव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज राकेश कुमार राय व प्रभारी SOG गंगापार उ०नि० इन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. गोलू उर्फ राजेश पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज 2. सनी पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कसारी नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 05 मोटर साईकिल 1 मोटरसाइकिल स्प्लेन्डर प्लस रंग काली नीली 2. मोटरसाइकल काली पल्सर 3- मोटर साइकिल स्प्लेन्डर प्लस रंग काला 4- मोटरसाइकिल स्प्लेन्डर प्लस रंग काला 5- मोटर साइकिल महिन्द्रा सेन्चुरो रंग लाल बरामद की गयी। गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नवाबगंज में मु0अ0सं0 502/2022 धारा 411/419/420/467/468/471 भा0द०सं० पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
बरामदगी का विवरण: 1- मोटरसाइकिल स्प्लेन्डर प्लस रंग काली नीली जिसकी नम्बर प्लेट पर UP72 AV1345 लिखा है, चेसिस नं
MBLHARO8XJHF44991 व इंजन नं- HA10AGJHFF1332 लिखा है। ई-चालान एप पर चेक करने पर मोटर
साइकिल का वास्तविक पंजीकरण नं0- UP70 EM0268 होना पाया गया।
2. मोटरसाइकिल पल्सर रंग काला जिसका पंजीकरण नम्बर UP70 CB4106, चेसिस नं०
MD2A11CZ7DCL35059 व इंजन नं. DHZCDL26685 है। 3- मोटरसाइकिल स्प्लेन्डर प्लस रंग काला, नम्बर प्लेट नही है। चेसिस नं0 MBLHAW085KHH01195 व इंजन नं. HA 10AGKHH01485 होना पाया गया। ई-चालान एप पर चेक करने पर मोटर साइकिल का वास्तविक पंजीकरण नं0- UP 72BC 9497 होना पाया गया।
4- मोटरसाइकिल स्प्लेन्डर प्लस रंग काला जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगा है। चेसिस नं0 MBLHA10BFFHD52193 व इंजन नं. HA10ERFHD67732 होना पाया गया। ई-चालान एप पर चेक करने पर मोटर साइकिल का वास्तविक पंजीकरण नं0- UP 72AJ 3990 होना पाया गया। 5- मोटरसाइकिल महिन्द्रा सेन्चुरो रंग लाल जिस पर नम्बर प्लेट नही लगा है। चेसिस नं०
MCDKG1B14F107926 व इंजन नं. UPE-FE004117
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:
1- उ0नि0 अमित कुमार, उ0नि0 रमेश यादव, उ0नि०प्रशिक्षु दीपक कुमार सिंह, हे0का0 रमाकान्त त्रिपाठी, हे0का0 मटर प्रसाद, का0 अंकित कुमार थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज 2-SOG गंगापार प्रभारी उ0नि० इन्द्र प्रताप सिंह, हे०का दीपक मिश्रा, का० याकूब अहमद, का० विनोद दुबे, का) पियूष पंकज SOG गंगापार जनपद प्रयागराज।

Related posts

Leave a Comment