पूंजी पत्तियों की तिजोरी भरने का काम कर रही है भाजपा सरकार सांसद
विधानसभा के अंतर्गत प्रत्येक न्याय पंचायत में जा कर समस्याओं का निराकरण करेंगे- रामकृपाल कोल
कोरांव/ प्रयागराज। विधानसभा कोराव के अंतर्गत सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकारों में इंडिया गठबंधन के निर्वाचित सांसद कुमार उज्जवल रमण सिंह ने मंगलवार को पहुंचकर विधानसभा के प्रत्येक कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण से स्वागत कर उत्साह वर्धन करते हुए बधाई दी । कार्यकर्ता स्वागत समारोह सम्मेलन के दौरान सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्यासियो को उत्तर प्रदेश की 80, में से 7 सीटों पर वर्तमान सरकार ने गलत तरीके से मशीनरींयों का दुरुपयोग करते हुए हारने का कार्य किया है। फिर भी आप सभी लोगों ने वर्तमान सरकार को जिस तरह से उत्तर प्रदेश में नकारा है वह काबिले तारीफ है। बेरोजगारी चरम पर उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में देखने को मिल रही है, परचा आउट होने से युवा छात्रों की कमर टूट गई है , किसानों के साथ जिस प्रकार से वर्तमान सरकार ने दमनकारी रवैया उत्पन्न किया है उससे पूरे देश का किसान कठोर संकट से जूझ रहा है। किसने की कर्ज माफी के नाम पर इनके पास कोई बजट नहीं है वहीं पूंजी पतियों के कर्ज माफी का वर्तमान सरकार ने जिम्मा ले रखा है । यह दमनकारी सरकार की नीति गरीबों से पैसा लूटकर सदैव पूंजी पतियों की तिजोरी भरने का कार्य कर रही है। आगे पूर्व विधायक राम कृपाल कोल ने कहा कि आप लोगों ने जिस प्रकार से पूंजी पतियों के खिलाफ, धमकी देने वालों के खिलाफ ,जनता के ऊपर दबाव डालने वालों के खिलाफ निर्णय लिया है यह उसी साहस का परिणाम हैं संविधान बदलने वाले आज गठबंधन की सरकार चलाने को मजबूर हैं यह सब आप सभी देवतुल्य जनता की देन है। इसकी भरपाई के लिए आपके प्रयागराज जमुना पार इंडिया गठबंधन के सांसद उज्जवल रमण सिंह यमुना पार के प्रत्येक विधानसभा में ही नहीं न्याय पंचायत स्तर पर पहुंचकर आम जनमानस की समस्याओं से रूबरू होकर उसका निराकरण करने का कार्य करेंगे। इंडिया गठबंधन के बैनर तले कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से विनय कुशवाहा, हरे कृष्ण यादव , राधेश्याम यादव, इंद्र दमन भूतिया, ललन सिंह पटेल, चित्रसेन तिवारी, पवन कुमार चतुर्वेदी उर्फ राजू चौबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजबहादुर सिंह , राजेश पांडे, प्रमोद मिश्रा , देवेंद्र सिंह पटेल ,दिनेश यादव प्रधान दर्शनी , मसूक खान, तेज बहादुर सिंह, शहादत अली, महताब खान, ओम प्रकाश कुशवाहा, उपेंद्र कुशवाहा , शंकर लाल आदिवासी मंगला प्रसाद आदिवासी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं से प्रांगण भरा हुआ देखा गया। स्वागत समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो के प्रबंधक डॉक्टर अमर बहादुर सिंह ने की।