नवनियुक्त डीडीआर आर एन विश्वकर्मा ने कार्यभार संमाला

प्रयागराज। नवनियुक्त उप शिक्षा निदेशक प्रयागराज (डीडीआर)आर एन विश्वकर्मा ने आज यातायात पुलिस कार्यालय के सामने स्थित डीडीआर कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया है। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी कार्य होगे और शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की समस्याओं का शीध्र निस्तारण होगा। मृदुभाषी, सौम्य व्यवहार के धनी और लोकप्रिय वरिष्ठ शिक्षाधिकारी आर एन विश्वकर्मा की शिक्षा इविवि से हुई है। वह सबसे पहले कौशाम्बी के मंझनपुर डायट में प्रवक्ता थे। इसके बाद प्रयागराज के राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान मे वरिष्ठ प्रवक्ता, यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में उप सचिव, एसोसिएट डीआईओएस प्रयागराज, डीआईओएस प्रयागराज, प्रभारी डीआईओएस द्वितीय और डीडीआर के पदो पर कुशलतापूर्वक कार्य किया है। इसके पश्चात कर्मचारियों के साथ बैठक करके कार्यो की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों – कर्मचारियों की समस्याओं का शीध्र निस्तारण किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment