प्रयागराज। नवनियुक्त अपर शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश संजय कुमार ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज में कार्यभार संभाल लिया है। एटा निवासी संजय कुमार 1992 बैच के सीनियर पीईएस अफसर है। इसके पूर्व वह डीआईओएस आगरा, जेडी आगरा सहित अन्य मंडलों में जेडी, यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के अपर सचिव और जेडी झांसी के बाद अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय का कार्यभार संभाल लिया है। सरल व्यवहार और मृदुभाषी संजय कुमार की गिनती प्रदेश के बेहतर पीईएस अफसरों में होती है । वह लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका प्राथमिकता से निस्तारण करते हैं। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर नियुक्ति और लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करना है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ शिक्षक नेता सुरेंद्र सिंह, देवराज सिंह, मो जावेद ,अरुण कुमार भारती, तीर्थराज पटेल, शेखर यादव,मिथिलेश कुमार मौर्य, संजय कुमार सहित अन्य शिक्षक नेताओं ने नवनियुक्त अपर शिक्षा निदेशक बेसिक संजय कुमार का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट)के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव ने नवनियुक्त अपर शिक्षा निदेशक बेसिक संजय कुमार का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों के समस्याओं के निस्तारण में तेजी आएगी और लोगों को बार-बार शिक्षा निदेशालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त अपर शिक्षा निदेशक बेसिक की गिनती प्रदेश के अच्छे अफसरों में होती है ऐसे में उसका लाभ सभी शिक्षक सहित अन्य लोगों को मिलेगा।
Related posts
-
सुरबल साहनी का सूखा अमृत सरोवर: ग्राम प्रधान की लापरवाही का प्रतीक
प्रयागराज।शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सभा सुरबल साहनी में बना अमृत सरोवर आजकल चर्चा का विषय बना... -
अवैध सिलिका सैंड खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार,खनन माफियाओं में हड़कंप
प्रयागराज जनपद के यमुनानगर में अवैध सिलिका सैंड खनन, क्रशिंग और भंडारण पर प्रशासन ने बड़ी... -
सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 27.04.2025 को केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज...