प्रयागराज। कैविनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की प्रेरणा से ही आत्मबल मिला है नर नारायण सेवा ही समाज की सच्ची सेवा है। उक्त बाते मंगलवार को भाजपा नेता प्रेम नारायण केसरवानी ने शहर पश्चिमी में कार्यकर्ताओं के साथ गरीबों असहायों एवं मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरण करते हुए कहा।
उक्त जानकारी देते हुए कैविनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि विधानसभा शहर पश्चिमी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरीब, असहाय, विधवा महिलाओं तथा दिहाड़ी मजदूरों को लगातार चैथे दिन भी खाद्य सामग्री का वितरण प्रशासन के सहयोग से लगभग 713 लोगों को किया। सर्वाधिक प्रीतमनगर में प्रेम नारायण केसरवानी ने लगभग 452 लोगों को प्रशासन तहसीलदार सदर के सहयोग से दलित व मलिन बस्तियों में जाकर किया।
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के मार्गदर्शन में गरीब व जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री यमुनापट्टी मंडल अध्यक्ष ज्ञान बाबू केसरवानी कार्यकर्ताओं के साथ मदारीपुर गांव सहित 11 सेक्टरों में वितरित किया गया है। गरीब जरूरतमंदों को खाद्यसामग्री क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रान्त कमलेश कुमार राजरूपपुर मंडल अध्यक्ष कौशकी सिंह के साथ कालिंदीपुरम में दिव्यांग को वितरित किया गया।
सिद्धार्थ नाथ सिंह की पहल पर जरूरतमंदों को सीधा खाद्य सामग्रीध्भोजन पैकेट मंडल अध्यक्ष खुल्दाबाद गौरव गुप्ता ने 14 सेक्टरों में वितरित करते हुए वितरित कर रहें हे। इसी तरह जरूरतमंदों को सीधा खाद्य सामग्री मंडल अध्यक्ष गंगापट्टी दीना नाथ कुशवाहा पूरामुफ्ती गांव सहित 19 सेक्टरों में वितरित किया जा रहा है। मंत्री के सहयोगी बीजेपी नेता प्रेम नारायण केसरवानी व प्रदीप कुमार केसरवानी (सीबू ) आटा,चावल,दाल,सब्जी खाद्य सामग्री मंडल अध्यक्ष, सेक्टर व मंडल महामंत्री,बूथ अध्यक्ष के साथ प्रीतमनगर दलित बस्तियों में वितरण किया गया।