प्रयागराज । आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भारत की नदियों का उत्सव मनाने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा मंंगलवार को हीरालाल पटेल इण्टर कालेज पचदेवरा अटरामपुर में एक दिवसीय विशेष जनजागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्यूरो के उपनिदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने बताया कि हमारी परंपराओं में नदियों को माता माना गया है। जिस प्रकार हम अपनी माता का सम्मान करते हैं, उसी प्रकार नदियों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कूड़ा-कचरा, पॉलिथीन, हवन सामग्री व केमिकल से बनी मूर्तियां नदियों में न डाले जिससे इसे प्रदूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि नदियां स्वच्छ होंगी तो पर्यावरण स्वच्छ रहेगा और स्वच्छता से जीवन निरोगी होगा। आज हमें नदियों के सम्मान की परम्परा को पुनर्जीवित करने का संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों को विभाग की ओर से उपनिदेशक श्री रिजवी द्वारा स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कालेज के प्रधानाचार्य राजकुमार पटेल ने कहा कि नदियों को स्वच्छ रखने में हम सभी का सहयोग आवश्यक है तभी यह महोत्सव पूरी तरह से सार्थक साबित होगा। इस उत्सव में केंद्रीय और राज्य स्तर की एजेंसियों व विभागों, स्कूलों व कॉलेजों के छात्रों, राष्ट्रीय सेवा योजना व स्वयंसेवी संगठन इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माता अपने बच्चे की रक्षा करती है, बच्चों को अच्छे संस्कार और कार्य के लिए प्रेरित करती है ठीक उसी प्रकार नदियां भारत की परम्पराओं से अवगत कराती हैं। हमारा पालन पोषण कराने में नदियों की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
कालेज में उपस्थित स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों को आजादी का अमृत महोत्सव और भारत की नदियों का उत्सव पर जानकारी देने के साथ-साथ सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनाओं पर प्रमुखता से बताया गया। इस अवसर पर कालेज में बालक व बालिका वर्ग के बीच निबन्ध व पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी। साथ ही कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राम मूरत के सहयोग से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर सही जवाब देने वाले कुल 25 बच्चों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो लखनऊ के पंजीकृत दल कृष्ण कुमार सत्यार्थी लोकगीत पार्टी प्रयागराज द्वारा संदेशमूलक लोकगीत प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित लोगों खूब पसंद किया गया और तालियां बजायी गयी।
कार्यक्रम के दौरान राधेश्याम पटेल प्रधानाचार्य मंदाकिनी इण्टर कालेज, रामप्यारे पटेल समाजसेवी, शिव प्यारे पटेल, मधुरेन्द्र यादव पूर्व प्रधान, कल्लूराम मौर्य पूर्व प्रधान, मुश्ताक समाजसेवी, हीरालाल पटेल प्रबन्धक, प्यारेलाल पटेल पूर्व क्षे0पं0 सदस्य, रोहन प्रसाद, सीमा पटेल अध्यापक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य व न्यू इंडिया समाचार का वितरण किया गया।