नगर पंचायत फूलपुर कार्यालय परिसर में निर्मित आरआरआर सेन्टर का उद्घाटन संपन्न

फूलपुर /प्रयागराज । नगर पंचायत फूलपुर कार्यालय परिसर में निर्मित आर०आर०आर० सेन्टर का उद्घाटन   अध्यक्ष  अमर नाथ यादव तथा अधिशासी अधिकारी प्रवीण प्रकाश के द्वारा सम्मानित सभासदों तथा कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। आर०आर०आर० सेन्टर में कोई भी पुराने कपड़े ,खिलौने, पुस्तके, बर्तन इत्यादि लोगों द्वारा दिये जा सकते है जो उनके लिए अनुपयोगी हो तथा जरूरतमंद इन वस्तुओं को आवश्यकतानुसार ले जा सकते है। जिससे अनुपयोगी वस्तुओं का पुन प्रयोग में लाकर पर्यावरण को बचाया जा सके तथा जरुरतमंद को लाभान्चित किया जा सकें।

Related posts

Leave a Comment