नगर निगम युद्ध स्तर पर मच्छरों से निपटने के लिए करेगा फॉगिंग : महापौर

प्रयागराज । दारागंज निराला चौराहे से महापौर गणेश केसरवानी ने नगर  की स्वच्छता को लेकर फागिंग कार्यवाही का शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फागिंग मशीन के द्वारा अब प्रतिदिन नगर के कोने कोने में नगर निगम के द्वारा युद्ध स्तर पर मच्छरों से निपटने के लिए फागिंग की जाएगी और नगर वासियों को कीटनाशक और मच्छरों से मुक्ति मिलेगी उन्होंने कहा कि नगर की स्वच्छता को लेकर ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह से तत्पर है  और नगर वासियों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह कार्रवाई कर रही है
इस अवसर पर पार्षद उमेश चंद्र मिश्रा, पार्षद सुप्रिया राजेश निषाद, पार्षद राजू शुक्ला, राजेश केसरवानी, सुभाष चंद्र वैश्य, सोनू निषाद, शिव मनोरथ शुक्ला, राजू श्रीवास्तव, बच्चा पाठक, अशोक दुबे, राजेश पाठक,सौम्या चतुर्वेदी, आदि रहे

Related posts

Leave a Comment