नगर निगम मशीनीकृत नाला क्लीनिंग मशीनों से करायेगा साल भर सफाई

महापौर  द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखा कर किया गया रवाना
  प्रयागराज ।  नगर निगम, प्रयागराज में ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन एवं नाला सफाई के कार्यो में प्रयोग होने वाली विभिन्न प्रकार वाहनों,मशीनों,उपकरणों की रैली नगर निगम परिसर के गेट नं0-1 से निकाली गयी। विशाल रैली को नगर निगम प्रयागराज नगर के  महापौर  द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। उक्त रैली नगर निगम परिसर गेट, जो सरोजनी नायडू मार्ग पर स्थित है, से पत्थर गिरजा से महात्मा गॉधी मार्ग सुभाष चौराहा से मेडिकल कॉलेज चौराहा से सी0एम0पी0डिग्री कॉलेज चौराहे से हर्षवर्धन चौराहा होते हुए परेड ग्राउण्ड तक निकाली गयी।  महापौर  को मशीनीकृत नाला सफाई हेतु सम्पूर्ण जानकारी प्रभारी अधिकारी कर्मशला राधा कृष्ण लाल तथा अवर अभियन्ता राम सक्सेना द्वारा दी गयी तथा इस मशीनी कृत सफाई योजना के माध्यम से सफाई कार्य कराये जाने से वर्तमान वित्तीय वर्ष में लगभग रू0-नौ करोड़ की बचत की गयी। प्रयागराज नगर निगम के अथक प्रयास से सम्पूर्ण नालों की सफाई हेतु 20 जून तक करा ली जायेगी।
रैली में प्रयागराज नगर निगम के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ, नाला सफाई एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन कार्यो में प्रयोग होने वाली विभिन्न प्रकार की वाहनों,मशीनों,उपकरणों जैसे-छोटे-बड़े नालों की सफाई हेतु चेन माउण्टेड एक्सकवेटर (पोकलैण्ड), बड़ेनालों की सफाई हेतु बड़ी नाला क्लीनिंग फासी मशीन, मध्यम नालो की सफाई हेतु नाला क्लीनिंगमशीन (मध्यम) फासी मशीन, छोटे नाले-नालियों की सफाई हेतु नाला मैन मशीन, एक्सकवेटर कम लोडर मशीन (जेसीबी), विभिन्न प्रकार की डम्पर ट्रकें, मिनी टिपर वाहनें (टाटा एसीई), रोड रोलर मशीन, टेली हैण्डर मशीन (लोड-ऑल), रोड स्वीपिंग मशीन, वाटर स्प्रिंकलर मशीन, फॉगिंग मशीन, कैटिल कैचर वाहन तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित कुल 210 वाहनों,मशीनों,उपकरणों के साथ सम्मिलित -प्रतिभाग किया गया।
इस दौरान नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त  अरविन्द राय, जोनल अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अभिषेक सिंह, सहायक अभियन्ता स्वप्निल जैन, अधिषाशी अभियन्ता विद्युत राधा कृष्ण लाल के अतिरिक्त समस्त अवर अभियन्ता, समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, सफाई कर्मचारियों के साथ सचिव महापौर  मनोज श्रीवास्तव तथा अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment