1208 लोगों द्वारा कुल रू0 51,05,09300 गृहकर जमा किया गया
प्रयागराज।
नगर निगम प्रयागराज द्वारा वृहद स्तर पर चलाये जा रहे स्वकर निर्धारण एवं गृहकर वसूली कार्यवायी में दिनांक 15.09.2023 को लगाये गये कैम्पों में 132 भवन स्वामियों द्वारा स्वकर रिर्टन भर कर दाखिल किया गया जिसके एवज में 99 भवन स्वामियों द्वारा रू० 2,87,229-00 गृहकर जमा किया गया। अबतक कुल 1437 लोगों द्वारा अपने भवन का स्वकर रिर्टन दाखिल किया गया है, जिसमें से 1208 लोगों द्वारा कुल रू0 51,05,09300 गृहकर जमा किया गया। नगर आयुक्त द्वारा सभी कर अधीक्षका को निर्देशित किया कि गृहकर निस्तारण कैम्पों में स्वकर निर्धारण रिटर्न की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसे अविलम्ब निस्तारण कराया जाये किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए वृहद प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक कराए जिससे भवन स्वामियों को गृहकर के छूट का लाभ प्राप्त हो सके।