प्रयागराज।
नगर निगम प्रयागराज द्वारा शनिवार को शहर के 80 चुनाव वार्डों एवं विस्तारित क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई, नालियों की निकासी के साथ संक्रामक रोगों से बचाव एवं डेंगू के दृष्टिगत एण्टी लावा का छिड़काव एवं फागिंग का कार्य कराया गया। विशेषकर चौफटका, सुलेम सरांय, भोला का पुरा, झलवा, कालिन्दीपुरम, हिम्मतगंज, नया पुरा करैली पोंगहट पुल हरहर महादेव मन्दिर ट्रांसपोर्ट नगर सलोरी नेवादा, शिवकुटी, अलोपीबाग, एस०आर०एन० कैम्पस, अल्लापुर, कीडगंज, ए०डी०ए० नैनी, गुरूनानक नगर, झुंसी आदि क्षेत्र जहां पर डेंगू पॉजीटिव व्यक्तियों की सूचना प्राप्त हुयी, में अभियान चलाकर एण्टी लारवा एवं फागिंग कार्य कराया गया। जिला प्रशासन कन्ट्रोल रूम से प्राप्त 16 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। साथ ही जिन स्थानो पर पानी एकत्र / जमा पाये गये वहां मोबिल एवं मिट्टी का तेल डालकर विसंक्रित किया गया। मच्छर जनित स्थिति उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए 19 लोगों को नोटिस दी गयी। जन-जागरूकता अभियान के अन्तर्गत वार्ड स्तर पम्पलेट (हैण्डबिल) का वितरण के साथ प्रचार वाहनों द्वारा डेंगू से बचाव हेतु संदेश प्रसारित कराया गया।
एण्टी लारवा निरोधात्मक कार्यवाही हेतु गठित टीम में तैनात 352 सफाई कर्मियों द्वारा 101 सफाई सुपरवाईजर की देखरेख में एण्टी लावा छिड़काव एवं फागिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसका पर्यवक्षेण क्षेत्र में 18 सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, 02 मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, 01 जोनल सेनेटरी आफिसर एवं 05 जोनल अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। एण्टी लावा छिड़काव का कार्य 190 हैण्ड स्प्रे मशीन एवं फागिंग का कार्य 08 बड़ी मशीन एवं 105 साईकिल माउण्टेन द्वारा किया जा रहा है।