प्रयागराज।
वार्डवार गठित समिति की देख-रेख में 135 साईकिल माउण्टेड मशीन, 8 बड़ी मशीन तथा जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी 1 अद्द बडी मशीन एवं 143 कर्मचारियों/मशीनों को लगाकर फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है। एन्टी लार्वा के छिड़काव हेतु क्षेत्र मंे 212 हैण्ड स्प्रे मशीन, 20 व्हीकल माउन्टेन एवं 352 कर्मचारियों को तैनात करते हुए नगर निगम प्रयागराज द्वारा चुनाव वार्ड- खुल्दाबाद क्षेत्र, मुठ्ठीगंज क्षेत्र, कटरा क्षेत्र, अल्लापुर क्षेत्र, नैनी क्षेत्र, मुण्डेरा, बम्हरौली, पीपल गांव, झलवां क्षेत्र, फाफामऊ शान्तिपुरम क्षेत्र, झूंसी नगर पंचायत, आदि क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
निम्न क्षेत्रांे में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया
प्रयागराज।
मलिन बस्ती- स्वराज नगर, नौधरवा, शुतुरखाना, अम्बेडकर पार्क, मेंहदौरी, संजय नगर, हैजा अस्पताल, करैली 60फिट रोड, करैलाबाग बालू मण्डी, गंगागंज, सरैंया, नेवादा, गुलाब बाड़ी मिन्हाजपुर, आदि क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। अस्पताल- सचान क्लीनिक, श्रीनारायण आश्रम अस्पताल, ओम सांई राम नर्सिंग होम, मदनानी हास्पिटल, शिखर हास्पिटल, जवाहर हास्पिटल, नवजीवन हास्पिटल, बेली हास्पिटल, आनन्द हास्पिटल, सेन्ट्रल हास्पिटल, मयंक नर्सिंग होम, काल्विन आदि क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। सरकारी कार्यालय- थाना करैली, उच्च न्यायालय, एस0एस0पी0 कार्यालय, बी0एस0ए0 कार्यालय, परियोजना कार्यालय, थान मुठ्ठीगंज, पी0डब्लू0डी0 कार्यालय, संयुक्त उद्योग कार्यालय आदि में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
हॉट स्पॉट- धूमनगंज, बम्हरौली, खरकौनी नैनी, तेलियरगंज, पन्ना लाल रोड, चकिया क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। स्कूल/कॉलेज- एम0एन0एन0आई0टी, ज्वाला देवी, सेन्ट पीयर्स स्कूल, सरस्वती शिशु मन्दिर, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, बचपन प्ले स्कूल, किदवई इण्टर कालेज, के0डी0 मेमोरियल स्कूल, दिग्गज सिंह स्कूल, आक्सफोर्ड कालेज, गरीब नवाज मदरसा, एम0एल0 कान्वंेट आदि में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
नगर निगम प्रयागराज द्वारा नियमित रूप से आई0ई0सी0 एक्टिविटी के तहत विभिन्न माध्यमों जैसे-पी0ए0 सिस्टम माध्यम द्वारा सभी 198 डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहनों से द्वारा डेंगू सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है। वी0एम0डी0 द्वारा 40 बडे चौराहों पर, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से माधव ज्ञान केन्द्र, जहॉगीराबाद, नैनी तथा दयानन्द पब्लिक स्कूल जहॉगीराबाद नैनी में डेंगू एवं मलेरिया से रोकथाम हेतु जन जागरूक किया गया। नगर निगम प्रचार वाहनों के माध्यम से आटोसेल्स कानपुर रोड, हॉट स्टफ चौराहा, हनुमान मन्दिर चौराहा, तेलियरगंज चौराहा, ट्रैफिक चौराहा, जिशान मार्केट गोविन्दपुर आदि के पास क्षेत्र में कराते हुए एवं 06 वार्ड समिति की बैठकों द्वारा जनमानस को जागरूक किया जा रहा हैं।