नगर निगम द्वारा डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप के दृष्टिगत वार्डवार निगरानी समिति का गठन किया

नगर निगम द्वारा 100 कर्मचारियों/मशीनों को लगाकर फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है
प्रयागराज।
नगर निगम सीमान्तर्गत वर्तमान परिवेश में डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप के दृष्टिगत नगर निगम, प्रयागराज द्वारा वार्डवार निगरानी समिति का गठन किया गया है। गठित समिति की देख-रेख में 135 साईकिल माउण्टेड मशीन, 8 बड़ी मशीन तथा जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी 6 अद्द बडी मशीन एवं 100 कर्मचारियों/मशीनों को लगाकर फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है। एन्टी लार्वा के छिड़काव हेतु क्षेत्र मंे 212 हैण्ड स्प्रे मशीन, 20 व्हीकल माउन्टेन एवं 352 कर्मचारियों को तैनात करते हुए नगर निगम प्रयागराज द्वारा समस्त चुनाव वार्ड खुल्दाबाद क्षेत्र, मुठ्ठीगंज क्षेत्र, कटरा क्षेत्र, अल्लापुर क्षेत्र, नैनी क्षेत्र, मुण्डेरा, बम्हरौली, पीपल गांव, झलवां क्षेत्र, फाफामऊ शान्तिपुरम क्षेत्र, झूंसी नगर पंचायत, आदि क्षेत्र में फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा छिड़काव कराया गया। मलिन बस्ती- स्वराज नगर, ओम गायत्री नगर, बड़ी बगिया, चिल्ला, रम्मन का पुरा, सुलेम सरांय, कैलाश नगर, करैलाबाग हरिजन बस्ती, राजापुर, मम्फोर्डगंज, मलाकराज, सोनकर बस्ती, गढ़ैया, पुराना कटरा, बाबा जी का बाग, जीरो रोड, गुलाब बाड़ी, नेवादा, मोरी मलिन बस्ती, नैनी गांव, लोकपुर, महावीरपुरी मलिन बस्ती, मंगताना, प्रेम नगर क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
स्कूल/कॉलेज- अल्फा स्कूल, बी0बी0एस0 स्कूल, प्रा0वि0 तेलियरगंज, श्रद्धा पब्लिक स्कूल, आई0डी0 त्रिपाठी इण्टर कालेज, एम0डी0 हाईस्कूल, आर0डी0मेमोरियल स्कूल, जे0पी0 मेमोरियल स्कूल, गोल्डेन नर्सरी स्कूल, रमा देवी बालिका इण्टर कालेज, कल्याणी कान्वेंट स्कूल, गौरी पाठशाला, केसर विधा इण्टर कालेज, हमीदिया इण्टर कालेज, सेंट मैरी स्कूल, ज्वाला देवी सरस्वती शिशु मन्दिर, महिला सेवा सदन, के0एन0 काटजू स्कूल में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। अस्पताल- सचान क्लीनिक, श्रीनारायणी आश्रम अस्पताल, डी0आ0एस0 हास्पिटल, अंकुर नर्सिंग होम, सदासेवा अस्पताल, मोहक हास्पिटल,  भगवती हास्पिटल, हैजा हास्पिटल, बेली हास्पिटल, शारदा प्रसाद हास्पिटल, सरस्वती हार्ट केयर, मयंक नर्सिंग होम, महिला चिकित्सालय, काल्विन, आशा हास्पिटल, फीनिक्स हास्पिटल में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। सरकारी कार्यालय- आबकारी विभाग, कमिश्नरी, डी0एम0 कन्ट्रोल रूम, डी0एस0ए0 आफिस, सी0एम0ओ0 आफिस, जिलाधिकारी कार्यालय, पोस्ट आफिस, पंचायती राज विभाग, में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। हॉट स्पॉट- राजापुर, ट्रांसपोर्ट नगर, टैगोर टाउन, त्रिवेणीपुरम झूंसी, नीम सरांय, सूबेदारगंज, गणेश नगर, सोहबतियाबाग, साउथ मलाका में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
नगर निगम प्रयागराज द्वारा आई0ई0सी0 एक्टिविटी के तहत विभिन्न माध्यमों जैसे-पी0ए0 सिस्टम माध्यम द्वारा सभी 195 डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहनों से द्वारा डेंगू सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है। वी0एम0डी0 द्वारा 40 बडे चौराहों पर, नुक्कड़ नाटक जकार बस्ती नैनी सब्जी मण्डी क्षेत्र, चक रधुनाथ तथा 3 नगर निगम प्रचार वाहनों के माध्यम से फोर्ट रोड, दारागंज मण्डी, बख्शी बॉध मण्डी, मिन्टो पार्क, यमुना रोड, नई बस्ती, खलासी लाइन, मुटठीगंज भाग-1, मुटठीगंज भाग-2, बहादुरगंज क्षेत्र में प्रचार प्रसार तथा सम्पूर्ण 80 वार्डों में वार्ड समिति की बैठकों द्वारा जनमानस को जागरूक किया जा रहा है

Related posts

Leave a Comment