नगर आयुक्त प्रयागराज द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया
प्रयागराज । चन्द्रमोहन गर्ग, नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों-राजापुर रहमान अली तिराहा क्षेत्र, नवाब यूसुफ रोड, सिविल लाइन्स, पी0डी0ए0 कालोनी नैनी, महर्षि चौराहा नैनी, चाका एफ0सी0आई0 रोड सरस्वती वाटिका आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। रहमान अली क्षेत्र में गन्दगी एवं नालियों में जमे शिल्ट पाये जाने पर क्षेत्रीय सफाई नायक को चेतावनी पत्र जारी किया गया। नगर आयुक्त द्वारा जोनल अधिकरी एवं क्षेत्रीय मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को एक दिन में 04 बार फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव कराये जाने का निर्देश दिया, साथ ही क्षेत्र में जो बडे़ तालाब है या फिर जिन स्थालों पर पानी का जमाव हो जाता है, उन्हें चिन्हित करते हुए उसमें जला हुआ मोबिल एवं एन्टी लार्वा का छिडकाव नियमित रूप से कराया जाय, साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि डेंगू जैसे महामारी से निपटने हेतु उनके स्त्रोत को ही नष्ट किया जाय।
डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप के दृष्टिगत नगर निगम, प्रयागराज द्वारा वार्डवार निगरानी समिति का गठन किया गया है। गठित समिति की देख-रेख में 135 साईकिल माउण्टेड मशीन, 8 बड़ी मशीन, जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी 1 अद्द बडी मशीन एवं 100 कर्मचारियों/मशीनों को लगाकर कार्य कराया जा रहा है एन्टी लार्वा के छिड़काव हेतु क्षेत्र मंे 212 हैण्ड स्प्रे मशीन, 20 व्हीकल माउन्टेन एवं 352 कर्मचारियों को तैनात करते हुए छिड़काव कराया जा रहा है।
इन क्षेत्रों में दिनांक 06.11.2022 को फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
खुल्दाबाद क्षेत्र, मुठ्ठीगंज क्षेत्र, कटरा क्षेत्र, अल्लापुर क्षेत्र, नैनी क्षेत्र, मुण्डेरा, बम्हरौली, पीपल गांव, झलवां क्षेत्र, फाफामऊ शान्तिपुरम क्षेत्र, झूंसी नगर पंचायत, आदि क्षेत्रों में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
मलिन बस्ती- खरिया, भागलपुवा, पोंगहट, गढ़ी कलां, मिन्हाजपुर, गुलाब बाड़ी, रसूलपुर, दरियाबाद, मदारीपुर आदि क्षेत्रों मंे फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
स्कूलों- गौरी पाठशाला इण्टर कालेज, राजर्षि टण्डन गर्ल्स डिग्री कालेज, ओम सरस्वती स्कूल, नजमा इण्टर कालेज, हमीदिया गर्ल्स इण्टर कालेज, अब्बास स्कूल, गरीब नवाज मदरसा आदि में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
सरकारी कार्यालयों- वन विभाग, सर्किट हाउस, सांस्कृतिक केन्द्र, पी0डब्लू0डी0, आयकर विभाग, श्रम विभाग, पंचायती राज, हाईकोर्ट, प्रधान डाकघर में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
हॉट स्पॉट- कालिन्दीपुरम, सुलेम सरांय मुण्डेरा, सलोरी, अल्लापुर, एस0आर0एन0 कैम्पस, एलनगंज, करैली, दारागंज, कर्नलगंज, झलवा, नैनी, झूंसी क्षेत्रों में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप के दृष्टिगत नगर निगम प्रयागराज द्वारा अभियान के दृष्टिगत विभिन्न माध्यमों पी0ए0 सिस्टम माध्यम से, सफाई वार्डो के वाहनों के माध्यम से, वी0एम0डी0 के माध्यम से दारागंज, बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम, अलोपीबाग क्षेत्र में, नुक्कड़ नाटक एवं नगर निगम प्रचार वाहनों के माध्यम से प्रयागघाट, भारद्वाजपुरम्, पुरा पड़ाईन क्षेत्र में प्रचार प्रसार करते हुए जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।