प्रयागराज । नगर विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन, द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रत्येक दिन मंगलवार सुबह 10ः00 से अपरान्ह 2ः00 बजे तक नगर आयुक्त उनके अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा नगर क्षेंत्र नागरिकों की जन समस्याओं पर ‘सम्भव‘ सुनवाई करते हुए त्वरित निस्तारण कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है, जिसके क्रमें दिनांक-22.11.2022 को नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा जन सुनवाई करते हुए प्रातः 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई थी उक्त जन शिकायतों के अविलम्ब निस्तारण हेतु नगर आयुक्त द्वारा अपने सम्बन्धित अधिकरियो को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण ससमय कराया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलिता न बरती जाय। उक्त ‘सम्भव‘ जनसुनवाई बैठक के दौरान अरविन्द कुमार राय, अपर नगर आयुक्त, पी0के0द्धिवेदी जन सम्पर्क अधिकारी/मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, जोनल अधिकारी संजय ममगई पर्यावरण अभियन्ता उत्तम वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अभिषेक सिंह, अधिषाशी अभियन्ता ए0के0 सिंह, सहायक अभियन्ता विद्युत स्वप्निल जैन, आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।
दिनांक 22.11.2022 को निम्न क्षेत्रांे में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
वार्डवार गठित समिति की देख-रेख में 135 साईकिल माउण्टेड मशीन, 8 बड़ी मशीन एवं 143 कर्मचारियों/मशीनों को लगाकर फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है। एन्टी लार्वा के छिड़काव हेतु क्षेत्र मंे 212 हैण्ड स्प्रे मशीन, 20 व्हीकल माउन्टेन एवं 352 कर्मचारियों को तैनात करते हुए नगर निगम प्रयागराज द्वारा चुनाव वार्ड- खुल्दाबाद क्षेत्र, मुठ्ठीगंज क्षेत्र, कटरा क्षेत्र, अल्लापुर क्षेत्र, नैनी क्षेत्र, मुण्डेरा, बम्हरौली, पीपल गांव, झलवां क्षेत्र, फाफामऊ शान्तिपुरम क्षेत्र, झूंसी नगर पंचायत, आदि क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
वाटर लॉगिंग-03 स्थानों पर वाटर लॉगिंग के निस्तारण की कार्यवाही करायी गयी एवं अन्य स्थानों पर जल निकासी की व्यवस्था करायी जा रही है। मलिन बस्ती- भुलई का पुरा, बड़ी बगिया, आजाद नगर, चिल्ला गांव, नेवादा, मऊ सरैया, मदारीपुर, करैलाबाग बालू मण्डी, बाबा जी का बाग, कालीस्थान, 60 फिट रोड, राजरूपपुर, गुलाबबाड़ी आदि क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। अस्पताल- श्री नारायण आश्रम शिवकुटी, सांई नाथ मेडिकेयर केयर, जे0सी0 मेनेटरी, आनंद हास्पिटल, मोहक अस्पताल, मदनानी अस्पताल, यूनानी मेडिकल कालेज, मॉ शारदा अस्पताल आदि क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। सरकारी कार्यालय- आबकारी आफिस, जिला परियोजना कार्यालय, एस0एस0पी0 कार्यालय, बी0एस0ए0 कार्यालय, हाईकोर्ट, मछली दफतर कार्यालय, आर0टी0ओ0 कार्यालय, डाकखाना, रैन बसेरा आदि में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। हॉट स्पॉट- गोविन्दपुर, खरकौनी, कीडगंज, बहादुरगंज, बेली गांव, मम्फोर्डगंज, राजापुर, भुसौली टोला, लूकरगंज क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। स्कूल/कॉलेज- अल्फा स्कूल, गंगा बाल विद्या मंदिर, सेण्ट पीटर स्कूल, मेरी वान्या स्कूल, सेण्ट कोलम्बस स्कूल, मेरी लूकस स्कूल, महबूब अली इण्टर कालेज, चेतना ब्वायज स्कूल, ओक्सफोर्ड इण्टर कालेज, आर्य बेसिक इण्टर कालेज, लाल बिहारी स्कूल, किदवई इण्टर कालेज, लवकुश स्कूल, राजकीय बालिका इ0 कालेज आदि में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
नगर निगम प्रयागराज द्वारा नियमित रूप से आई0ई0सी0 एक्टिविटी के तहत विभिन्न माध्यमों जैसे-पी0ए0 सिस्टम माध्यम द्वारा सभी 198 डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहनों से द्वारा डेंगू सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है। वी0एम0डी0 द्वारा 40 बडे चौराहों पर, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से काजीपुर नैनी चौकी के पास जोन-5 में डेंगू एवं मलेरिया से रोकथाम हेतु जन जागरूक किया गया। 03 नगर निगम प्रचार वाहनों के माध्यम से बालसन चौराहा, पार्वती हॉस्पिटल के पास, कुन्दन गेस्टहाउस के सामने, साकेत हॉस्पिटल के पास, सोहबतियाबाग तथा मधवापुर सब्जी मण्डी क्षेत्र में कराया गया तथा 3 वार्ड समिति की बैठक द्वारा जनमानस को जागरूक किया जा रहा हैं।