प्रयागराज । संक्रामक रोगों से बचाव एवं डेंगू के दृष्टिगत शहर के 80 चुनाव वार्डों के साथ ही विस्तारित क्षेत्रों में एण्टी लावा का छिड़काव एवं फागिंग का कार्य कराया गया। विशेषकर सुलेम सरांय, धूमनगंज, नीम सरांय, सलोरी, नकास कोहना, न्याय नगर, अशोक नगर, तेलियरगंज, राजापुर, सोहबतियाबाग, अल्लापुर जार्ज टाउन, टैगोर टाउन, नैनी क्षेत्र जहां डेंगू के मरीज पाये जाने की सूचना प्राप्त हुयी थी, में अभियान चलाकर एण्टी लारवा एवं फागिंग कार्य के साथ-साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया। उक्त के साथ ही स्कूल-कालेजों, अस्पतालों में एण्टी लावा एवं फागिंग का कार्य कराया गया। नगर क्षेत्र में सघन रूप से भ्रमण कर जहां पर जल जमाव की स्थिति पायी गयी, उसकी तत्काल साफ-सफाई कराकर कीटनाशकों का छिड़काव कराया गया। एण्टी लारवा निरोधात्मक कार्यवाही हेतु गठित टीम में तैनात 352 सफाई कर्मियों द्वारा 101 सफाई सुपरवाईजर की देखरेख में एण्टी लावा छिड़काव एवं फागिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसका पर्यवक्षेण क्षेत्र में 18 सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, 02 मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, 01 जोनल सेनेटरी आफिसर एवं 05 जोनल अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। एण्टी लावा छिड़काव का कार्य 190 हैण्ड स्प्रे मशीन एवं फागिंग का कार्य 08 बड़ी मशीन एवं 105 साईकिल माउण्टेन द्वारा किया जा रहा है।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...