प्रयागराज।
दिनांक 19 एवं 20 नवम्बर, 2023 को लोक आस्था एवं सूर्य उपासना का महान पर्व छठ के उपलक्ष्य में स्वच्छ घाट प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम, प्रयागराज द्वारा कराया गया। स्वच्छ घाट प्रतियोगिता के अन्तर्गत नगर निगम, प्रयागराज द्वारा 06 नदी घाट क्रमशः संगमघाट, अरैल घाट, दशासुमेध घाट, रसूलाबाद घाट, मौजगिरि घाट एवं बलुआ घाट पर आयोजित कराया गया। उक्त घाटों पर सम्पूर्ण साफ-सफाई, पेयजल, चेन्जिंग रूम की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं मार्ग प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी। समस्त घाटों को नो प्लास्टिक जोन घोषित कराया गया था। घाटों पर स्वच्छता से सम्बन्धित सैण्ड आर्ट तैयार कराया गया था जिससे श्रद्धालुओं एवं नागरिकों के मध्य स्वच्छता के प्रति व्यवहार में परिवर्तन लाया जा सके। समस्त घाटों पर स्वच्छता के प्रचार-प्रसार हेतु घाटों पर श्रद्धा कलश की स्थापना, रंगोली, वॉल पेन्टिंग, फ्लैक्स बैनर की स्थापना एवं नुक्कड़ नाटक का कार्य कराया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी, पर्यावरण अभियन्ता एवं क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे।