प्रयागराज।
नगर विकास विभाग उ0प्र0शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 20.01.2025 को मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0द्विवेदी के नेतृत्व में जोनल कार्यालय कटरा, अल्लापुर, एवं नैनी क्षेत्र में वसूली की कार्यवाही के अंतर्गत 24 भवनों पर प्रस्तावित कुर्की की कार्यवाही बकायेदारों से धनराशि रू0-07Û00 लाख रुपए की वसूलयाबी की गई। वसूली कार्यवाही में कर अधीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, झम्मन सिंह तथा श्रीमती सुघा दिक्षित राजस्व निरीक्षक एवं नगर निगम टास्क फोर्स तथा अन्य उपस्थित रहे। ।