प्रयागराज।
नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज के नेतृत्व में गृहकर वसूली अभियान के तहत एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 समाप्त होने के दृष्टिगत् दिनांक 29 मार्च 2023 को कुर्की कार्यवाई के दौरान जोन-4 अल्लापुर भवन संख्या-350/298, खलासी लाइन कीड़गंज भवन स्वामी राम अवध यादव के व्यवसायिक भवनों पर बकाया गृहकर की धनराशि रू0-53,734.00 हेतु नियमानुसार गृहकर बिल व डिमांड नोटिस तथा कुर्की की सूचना भी भवन स्वामी को दी गई थी, तथा परन्तु बकाया गृहकर न जमा करने के कारण आज उक्त व्यवसायिक भवन पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। जोन-5 नैनी, भवन संख्या 71/7 चकरधुनाथ में गृहकर की बकाया धनराशि रू0-62,355.00 हेतु उक्त भवन पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी तदोपरान्त भवन स्वामी द्वारा जमा करा दी गयी।
उक्त कार्यवाही मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0द्विवेदी के नेतृत्व में गठित टीम एवं जोन-4, तथा 5 के कर अधीक्षक तथा वसूली टीम के साथ नगर निगम दस्ता बल भी उपस्थित रहें।