नगर निगम द्वारा गृहकर कैम्प में कर निस्तारण की होड़

प्रयागराज। नगर निगम प्रयागराज द्वारा वार्डवार स्वकर-निर्धारण कैम्पों में गृहकर दाताओं द्वारा अपने भवन के स्वकर निर्धारण कार्यवाही प्रगति पर है। जिसके क्रम में  दिनांक 28 अगस्त 2023 कों जोन-1 खुल्दाबाद में 14 भवनों की वसूली रू0 32860.00 जमा हुई तथा निपटाई गई स्वकर निर्धारण आवेदन की संख्या 18 रही। जोन-3 कटरा में 68 भवनों की वसूली रू0 278524.00 जमा हुई तथा निपटाई गई स्वकर निर्धारण आवेदन की संख्या 32 रही। जोन-4 अल्लापुर में 32 भवनों की वसूली रू0 170480.00 जमा हुई तथा निपटाई गई स्वकर निर्धारण आवेदन की संख्या 55 रही। तथा जोन-5 नैनी में 15 भवनों की वसूली रू0 62575.00 जमा हुई तथा निपटाई गई स्वकर निर्धारण आवेदन की संख्या 18 रही। इस प्रकार कुल 129 भवनों की कुल वसूली रू0 5,44,439.00 तथा प्राप्त स्वकर निर्धारण आवेदन की संख्या 125 प्राप्त हुई।
-ः दिनांक 29 अगस्त 2023 को वार्डवार कैम्प की सूचना:-
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी  पी0के0 द्विवेदी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दिनांक 29 अगस्त 2023 को सभी नगर वासियों के सुविधा के दृष्टिगत नगर निगम प्रयागराज के सभी जोन कार्यालय में स्वकर निर्धारण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है जो निम्नवत् हैः-
जोन 1 खुल्दाबाद में- वार्ड 63 करैलाबाग पार्कव्यू अपार्टमेन्ट,  जोन 2 गऊघाट में- वार्ड 62 मालवीय नगर कल्याणी देवी मन्दिर के सामने, जोन 3 कटरा में-वार्ड 38 कर्नलगंज कर्नलगंज थाना के पास, जोन 4 अल्लापुर में- वार्ड 27 आजाद स्क्वायर प्राइमरी स्कूल नगर निगम आजाद स्क्वायर, वार्ड 35 एलनगंज ऐनीबेसेण्ट पुलिस चौकी बघाड़ा, जोन 5 नैनी में- वार्ड 30 चकदोंदी बाबा गार्डेन चकदोंदी नैनी।

Related posts

Leave a Comment