नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर अवैध रूप से लगे विज्ञापन प्रचार-प्रसार सामाग्री को हटाया गया

प्रयागराज। नगर आयुक्त  के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र के जोन-02 मुट्ठीगंज मे कटघर चौराहे से हटिया चौराह से होते हुए गुठठीगंज बड़ा चौराहा तक संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें प्रवर्तन दल, पशुधन, जनकार्य, अतिक्रमण तथा स्वास्थ विभाग की टीम उपस्थित रही। अभियान के दौरान अतिक्रमण, पॉलीथीन, मलवे से वसूला गई धनराशि कुल धनराशि 19700/ नगर निगम कोष में जमा किया गया। अभियान के दौरान प्रभारी अतिक्रमण  ए०के०मिथलेश, अवर अभियंता  मानिक चन्द्र, पशुधन अधिकारी  विजय अमृत राय प्रवर्तन दल से  मुलायम सिंह, स्वास्थ विभाग से राम बाबू चौधारी एवं समस्त विभाग टीम क्षेत्र में उपस्थित रहें। इसी प्रकार कर अधीक्षक लाईसेंस विभाग द्वारा अपने स्टाप की सहायता से सम्पूर्ण क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध रूप से लगे विज्ञापन प्रचार-प्रसार सामाग्री को हटवाया गया, जिसमें 39 कैलेण्डर, 20 क्रास बैनर हटवाया गया। इसी प्रकार पशुधन विभाग द्वारा राम भवन चौराह से कटघर व सुलाकी चौराह मुठठीगंज क्षेत्र आवरा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलायाग गया। अभियान के दौरान पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा० विजय अमृत राज व उनकी टीम के साथ अभियान में उपस्थित रहें कैंटिल वाहन नं0 03-06 की उपस्थिति में पशु पकड़ने का अभियान चलाया गया जिसमें 03 भैंस, 10 गाय पकड़े गया, जिनका चालान कुल 17710 / रूपयो जुर्माना वासूला गया जो कि नगर निगम कोष जमा किया गया। साथ ही साथ नौ पालतू कुत्ते का लाईसेंस बनाया गया।

Related posts

Leave a Comment