प्रयागराज।
हर दुकान दस्तक अभियान के अंतर्गत नगर निगम प्रयागराज द्वारा चलाये जा रहे अभियान का औचक निरीक्षण नगर आयुक्त द्वारा सिविल लाइन्स, कटरा क्षेत्र में किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पर्यवेक्षणीय अधिकारी, सतीश कुमार मुख्य अभियन्ता, अमर जीत यादव जोनल अधिकारी, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को प्रत्येक दुकानदारों को अनिवार्य रूप से दो डस्टबिन स्थापित किये जाने हेतु जागरूक किये जाने के में निर्देशित किया गया। नगर क्षेत्र के अन्य आठ जोन में हर दुकान दस्तक अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में पर्यवेक्षणीय अधिकारियों द्वारा अल्लापुर, नैनी, झूंसी, फाफामऊ, धूमनगंज, मुण्डेरा, मुटठीगंज, इत्यादि व्यवसायिक क्षेत्रों व्यापक रूप से जनजागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें गीला-सूखा कचरा अलग-अलग दे तथा बाहर रोड पर गंदगी न फैलाए, प्रतिबन्धित पाॅलीथीन का प्रयोन न करें, की जानकारी देते हुए सभी दुकानदारों को अपने-अपने दुकानों के सामने दो डस्टबिन रखने हेतु जागरूक किया गया।