प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा नगर विकास मंत्री जी के नगर आगमन एवं नगर की सफाई व्यवस्था सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ किये जाने के दृष्टिगत दिनांक 06 जनवरी 2024 को 07.00 बजे निगम क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों नवाब यूसुफ रोड, जॉनसेनगंज, चौक कोतवाली नखासकोना खुलदाबाद, नूरउल्ला रोड, चौकी करामत की, करैली, करैला बाग तथा करैली हड्डी गोदाम स्थित नीलकण्ठ एस०डब्लू०एम० प्रा०लि०. वर्कशॉप का निरीक्षण किया गया। सामन्यतः प्रत्येक दिनों की तरह आज भी साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप होते हुए पाया गया। इसके उपरान्त नगर आयुक्त द्वारा करैली हड्डी गोदाम स्थित नीलकण्ठ एस०डब्लू०एम० प्रा०लि०. वर्कशॉप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर लगभग 40 गाड़ियों खड़ी पायी गयी। रूट चार्ट के अनुसार प्रातः 06 बजे तक सभी गाड़ियाँ क्षेत्र में निकल जानी चाहिए। जबकि रजिस्टर चेक करने पर पाया गया कि 20 गाड़ियाँ अभी नही निकली है। रजिस्टर में यह भी अंकित पाया गया कि लगभग 29 गाड़ियाँ बीना हेल्पर के ही क्षेत्र में निकल गई है। उक्त के सम्बन्ध में पहले भी अधोहस्ताक्षरी द्वारा कई बार निर्देशित किया जा चुका है कि गाड़ियों ससमय क्षेत्र में निकलवाना सुनिश्चित करें। मौके पर गार्ड के अलावा एजेन्सी का कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नही थे। जिसके कारण नगर आयुक्त द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए र्प्यावरण अभियन्ता को निर्देशित किया कि एजेन्सी को इस आशय का स्पष्टीकरण जारी किया जाए एवं सूचित करते हुए संतोषजनक उत्तर न प्राप्त होने पर अर्थदण्ड आरोपित किया जाए। इस दौरान सम्बन्धित क्षेत्र के जोनल अधिकारी तथा क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक भी उपस्थित रहे।