सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने ठाना है, प्रयागराज स्वच्छ और सुंदर बनाना है
प्रयागराज|
नगर निगम कैंप कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में चंद्र मोहन गर्ग के अध्यक्षता में शहर के प्रतिष्ठित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ में प्रयागराज शहर को स्वच्छ शहर के रूप में विकसित और महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए इन युवाओं की भागीदारी हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की शुरुआत नगर आयुक्त द्वारा शहर की छवि को स्वच्छ शहर का आकार देने में सोशल मीडिया प्रभावितों के प्रभाव को स्वीकार करने के साथ हुई।
उन्होंने प्रयागराज की सांस्कृतिक विरासत और स्वच्छता को बढ़ावा देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
साथ ही उन्होंने नगर निगम प्रयागराज द्वारा चलाया जा रहा हर दुकान दस्तक अभियान में फूड ब्लॉगर की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए योजना बनाई गई।
सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडे ने आए हुए इनफ्लुएंसर को नगर निगम के परिचालन ढांचे के बारे में जानकारी दी, जिसमें निगम और इनफ्लुएंसर के बीच सहयोग के महत्व पर जोर दिया जायेगा।
इस दौरान सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के आईईसी प्रमुख कृष्ण कुमार मौर्य ने इस बैठक के बारे में बाते हुए कहा कि
इस बैठक के दौरान विभिन्न सुझाव और चर्चाएं हुईं विशेष रूप से रात के बाजार को कवर करने वालों खाद्य व्लॉगर्स लोगो को जागरूक करने वाले अभियान शुरू करेंगे।
– रीलों के माध्यम से जागरूकता पैदा करना ताकि लोग शहर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें
– इनफ्लुएंसर के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन करना, पुरस्कार और मान्यता के साथ स्वच्छता से संबंधित विषयों पर ध्यान केंद्रित करना।
सहायक परियोजना अधिकारी राहुल नागर ने आम जनमानस, इनफ्लुएंसर और नगर निगम कर्मचारियों को सम्मिलित करके मासिक सफाई कार्यक्रम निर्धारित करने के बात कही ताकि शहर में एक तिथि पर एक साथ सफाई अभियान चला कर उन्हें सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के थ्रू प्रमोट करना ताकि लोग प्रयागराज को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान करें।
इस दौरान 32 से भी ज्यादा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने प्रतिभाग किया जिनमें युवा फिल्म निर्देशक नीतीश केएस,
ऋषि राव (चब्बीफूड), आयुष (रेट्रोइंडिया), ज्योति पांडे (बेला), अमन (कुंभप्रयागराज), शक्ति सिंह (प्रयागराज वाइब), सौरभ (प्रयागराज ऑफिशल), अभिषेक (प्रयागराज ब्लॉग्स)
इत्यादि मौजूद रहे।
बैठक का संचालन मानसी केसरवानी और धन्यवाद ज्ञापन रजत जाटव ने किया।