नगर आयुक्त ने नगर की सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु शहर का निरीक्षण किया

प्रयागराज ।  नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुद्धढ़ किये जाने हेतु नवाब यूसुफ रोड, फायर ब्रिगेड चौराहा, एम0जी0मार्ग, मेडिकल चौराहा, जार्ज टाऊन, बैरहना, अलोपी बाग, कच्ची सड़क कीडगंज, बाई का बाग, कोठापार्चा, बहादुरगंज, बताशा मण्डी, चौक, काटजू रोड, लीडर रोड, पानी टंकी चौराहा एवं अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया।
नवाब यूसूफ रोड डी0आर0एम0 ऑफिस चौराहे पर तथा लिडिल रोड एवं सी0एम0पी0 डिग्री कॉलेज के पास रोड पर पानी भरा हुआ पाया गया। थाना जार्ज टाऊन चौराहे पर जल निकासी हेतु लगे हुये तीनों पम्पों में दो पम्प ही चलते हुये पाये गये, आलोपीबाग एस0पी0एस0 परिसर में कई स्थानों पर कूड़े के ढेर व गन्दगी आदि फैली हुई पाई गई तथा टैंक में लगी हुयी जालियॉ भी गन्दी पायी गयी। कीडगंज थाने वाली रोड पर (त्रिवेणी मार्ग) कई स्थानों पर कूड़े के ढेर एवं नालियों में सिल्ट आदि पाया गया तथा उक्त मार्ग पर बिजली के पोल पड़े हुये पाये गये। कीडगंज थाने के बगल दुकानदार द्वारा नाली पर भट्टी बनाकर अतिक्रमण किया हुआ पाया गया। कोठापार्चा चौराहे से बहादुरगंज तक तथा सुलाकी चौराहे से बताशा मण्डी तक कई स्थानों पर कूड़े के ढेर पाये गये तथा उक्त क्षेत्र की नालियॉ गंदी पायी गयी। सकच्ची सड़क कीडगंज की आन्तरिक गलियों में जगह-जगह कूड़े ढेर एवं नालियॉ गन्दी पाई गयी। उक्त मार्ग पर दुकानदारों द्वारा नालियों पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किया हुआ पाया गया।
उपरोक्त क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा सम्बन्धित जोनल अधिकारी, अवर अभियान्ता, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा अधिशाषी अभियन्ता जलकल को निर्देशित किया गया कि तत्काल साफ-सफाई कराते हुये एक दिवस के भीतर मय फोटो सहित रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित करें। पेड़ों की कटिगं हटवाने के साथ ही साथ चौराहे पर भरे पानी की निकासी कराने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त क्षेत्रों में तीनों पम्पों को चलवाना सुनिश्चित करें। तथा सम्पूर्ण क्षेत्रों में तत्काल साफ-सफाई कराने के साथ ही साथ नियमित रूप से ससमय सफाई एवं कूड़े का उठान कराना सुनिश्चित करें, तथा नालियों पर अतिक्रमण करने वालों पर फाईन करते हुये नियमानुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
 कच्ची सड़क कीडगंज में भवन स्वामियों द्वारा बताया गया की डी0टी0डी0सी0 वाले सप्ताह में बुधवार एवं रविवार को कूड़ा लेने नही आते है। बाई का बाग चौराहे से कोठापार्चा चौराहे तक कई स्थानों पर आवारा पशु विचरण करते हुये पाये गये। सम्बन्धित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि डी0टी0डी0सी0 एजेन्सी से समन्वय स्थापित करते हुये प्रतिदिन नियमित रूप से कूड़ा लिये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को पशुओं को पकड़वाने के साथ ही साथ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Related posts

Leave a Comment