प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा दिनांक 06.09.2023 को जहॉगीराबाद तथा औद्योगिक क्षेत्र नैनी तथा राधा उपवन गौशाला के निरीक्षण निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अरैल स्थित राधा उपवन गौशाला के अन्दर ग्रीनरी की व्यवस्था, पशुओं के लिए हरा चारा, चूनी चोकर की आपूर्ति आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान पशुधन अधिकारी विजय अमृत राज, जोनल अधिकारी संजय ममगई, सफाई व खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहें।
अरैल स्थित क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था व कूड़ा निस्तारण हेतु जोनल अधिकारी व सफाई निरीक्षक को आदेशित किया गया। जहॉगीराबाद मियावाकी पद्यति से लगाये पौधों हेतु कार्यो को देखा गया, साथ ही औद्योगिक क्षेत्र-नेवादा समोग्रा-10 एकड़ में फैले मियावाकी हेतु कैम्पस में चौड़ा गेट लगाये जाने के लिए कहा गया, खाली स्थानी परा बीच-बीच में बैठने हेतु बेंच लगाया जाए, तीन से चार स्थानों पर झोपडी़ (हट) लगाये जाने के निर्देश, पौधों के बीच में रेन-शावर लगाया जाए तथा पाथ-वे को चौड़ा करने के निर्देश दिये गये। बच्चों के लिए छोटे-छोटे झूले व उपवन में लगे सभी पेड़-पौधो की जानकारी हेतु एक सूचना बोर्ड लगाये जाने के निर्देश नगर आयुक्त द्वारा दिये गये।