नगर आयुक्त ने एलनगंज प्राथमिक स्कूल के निर्माण / सौन्दर्गीकरण कार्य का निरीक्षण किया

प्रयागराज ।
स्मार्टसिटी योजनान्तर्गत कराये जा रहे एलनगंज प्राथमिक स्कूल के निर्माण / सौन्दर्गीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त सुश्री दीपशिखा पाण्डेय, मुख्य अभियन्ता  सतीश कुमार, पर्यावरण अभियन्ता  उत्तम कुमार वर्मा एवं कार्यदायी संस्था मेसर्स जान्हवी कन्स्ट्रक्शन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। एलनगंज प्राथमिक स्कूल के निर्माण कार्य मानक के अनुरूप न कराये जाने पर मेसर्स जान्हवी कन्स्ट्रक्शन पर रु० 03-00 लाख का अर्थदण्ड अधिरोपित किये जाने के निर्देश नगर आयुक्त  द्वारा मुख्य अभियन्ता को दिये गये। साथ ही चेतावनी दी गयी कि भविष्य में प्रत्येक दशा में कार्य गुणवत्तापूर्वक कराया जाना सुनिश्चित करें।

Related posts

Leave a Comment