प्रयागराज ।नगर आयुक्त द्वारा एजेन्सी के प्रतिनिधि से प्रोसेसिंग के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी जिस पर एजेन्सी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में उनके द्वारा ट्रामेल संख्या-1 एवं 2 पर ताजा कूड़े की प्री-सॉटिंग, ट्रामेल संख्या-3 द्वारा सेमीफिनिश्ड मटेरियल प्रोसेसिंग का कार्य तथा ट्रामेल संख्या-5 के द्वारा फिनिश्ड मटेरियल तैयार किया जा रहा है।
नगर आयुक्त द्वारा प्लान्ट पर चारो तरफ एकत्रित कूड़े के पहाड़ को देखकर गहरा असतोष व्यक्त किया गया तथा जानकारी चाही गयी कि यदि एजेन्सी द्वारा नियमित रूप से कार्य किया जा रहा है तो प्लान्ट पर ताजा कूड़े का ढेर क्यों एकत्रित हो रहा है। इस पर पर्यावरण अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि ट्रामेल संख्या-3 एवं 4 विगत काफी समय से बन्द पड़े हैं जिसके सम्बन्ध में एजेन्सी द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है। एजेन्सी द्वारा इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि 07 दिवस के अन्दर दोनों ट्रामेल आपरेशनल कर दिये जायेंगें। इस पर नगर आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि. एजेन्सी को भुगतान गार्बेज इन्टेक पर न करते हुए एजेन्सी के द्वारा प्रोसेस की जाने वाली मात्रा के आधार पर किया जाये।
पर्यावरण अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि एजेन्सी द्वारा मशीन नम्बर 3 के पीछे प्रस्तावित विन्ड्रो पैड पर एकत्रित आर0डी0एफ0 के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नही की जा रही है जिस पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा एजेन्सी के प्रतिनिधि से उक्त आर0डी0एफ0 के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी जिस पर एजेन्सी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा उक्त आर०डी०एफ० को एक माह के अन्दर निस्तारित कर दिया जायेगा।
एजेन्सी के प्रतिनिधि द्वारा प्लान्ट पर इनर्ट मटेरियल रखने हेतु स्थल पर्यावरण अभियन्ता एवं एजेन्सी के प्रतिनिधि द्वारा इनर्ट मटेरियल एकत्रित किये जाने हेतु स्थल चिन्हित कर लिया गया है। 5. अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्देशित किया गया कि एजेन्सी द्वारा प्लान्ट पर कूड़ा गाड़ियों का अनावरत आवागमन सुनिश्चित किया जाये जिससे प्लान्ट के बाहर सड़क पर गाड़ियों का जमावड़ा न हो सके। साथ ही एजेन्सी द्वारा प्लान्ट पर क्षतिग्रस्त इन्फ्रास्ट्रक्चर को तत्काल सही कराया जाये।
तत्पश्चात् अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्लान्ट पर भण्डारित लिगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग तथा प्रस्तावित विन्ड्रो पैड एवं मानसून शेड की नियोजित संस्था मेसर्स ट्रेडिंग इंजीनियर्स के कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान- 6. अधोहस्ताक्षरी द्वारा मेसर्स Ecostan Infra Private Limited के प्रतिनिधि से लिगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग कार्य के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी चाही गयी जिस पर एजेन्सी के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में एजेन्सी द्वारा एजेन्सी द्वारा लिगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग का कार्य 03 ट्रामेल के द्वारा किया जा रहा है। 01 ट्रामेल की आपूर्ति एक सप्ताह के अन्दर कर दी जायेगी तथा 01 अन्य ट्रामेल के क्रय किये जाने हेतु आर्डर प्लेस किया गया है परन्तु गुजरात में चक्रवाती तूफान आने के कारण आपूर्ति बाधित है। एजेंसी द्वारा प्रतिदिन लगभग 2000 मी०टन लिगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग का कार्य किया जा रहा है एवं 100 मी०टन आर0डी०एफ० प्रतिदिन डिस्पोजल किया जा रहा है।
मेसर्स Ecostan Infra Private Limited के प्रतिनिधि द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि एजेन्सी द्वारा आर०डी०एफ० के डिस्पोजल हेतु 01 अदद वैलेस्टिक सप्रेटर कार्यरत पाया गया। साथ ही 01 अदद अतिरिक्त बैलेस्टि सप्रेटर की आपूर्ति माह जून 2023 के अन्त तक पूर्ण कर ली जायेगी।
अधोहस्ताक्षरी द्वारा मेसर्स Ecostan Infra Private Limited के प्रतिनिधि से जानकारी चाही गयी कि उनके द्वारा एस0एल0एफ0 पर एकत्रित एजेन्सी के लिगेसी वेस्ट को कब तक खाली किया जायेगा जिस पर एजेन्सी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा एस०एल०एफ० के साथ-साथ कार्यादेश के अनुसार समस्त मात्रा की प्रोसेसिंग एवं निस्तारण माह दिसम्बर 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा जिस पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा लिगेसी का कार्य कर रही दोनों एजेन्सियों क्रमशः मेसर्स Ecostan Infra Private Limited एवं मेसर्स BVG India Pvt. Ltd. के प्रतिनिधियों को एस0एल0एफ0 पर एकत्रित लिगेसी वेस्ट को शीघ्रातिशीघ्र समाप्त करने के साथ उक्त कार्य की कार्ययोजना तैयार कर आगामी सोमवार तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
अधोहस्ताक्षरी द्वारा लिगेसी वेस्ट का प्रोसेसिंग कार्य कर रही अन्य एजेन्सी मेसर्स BVG India Pvt. Ltd. के प्रतिनिधि से लिगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग कार्य के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी चाही गयी जिस पर एजेन्सी के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में एजेन्सी द्वारा लिगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग का कार्य 03: ट्रामेल के द्वारा किया जा रहा है।
अधोहस्ताक्षरी द्वारा आर०डी०एफ० निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी जिस पर एजेन्सी के
प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में एजेंसी द्वारा लगभग 100 मी०टन प्रतिदिन
आर०डी०एफ० डिस्पोजल किया जा रहा है।
मेसर्स BVG India Pvt. Ltd. एजेन्सी द्वारा बैलेस्टिक सेप्रेटर की स्थापना में विलम्ब किये जाने के कारण अधोहस्ताक्षरी द्वारा रोष प्रकट करते हुए एजेन्सी के विरुद्ध अर्थदण्ड अधिरोपित किये जाने के निर्देश दिये गये जिस पर कार्यदायी एजेन्सी मेसर्स BVG India Pvt. Ltd. के प्रतिनिधि द्वारा नगर आयुक्त महोदय से बैलेस्टिक सेप्रेटर की स्थापना जून माह के अन्त तक किये जाने की अवधि प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया।
अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रस्तावित विन्ड्रो पैड एवं मानसून शेड के निर्माण की अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी जिस पर एजेन्सी मेसर्स ट्रेडिंग इंजीनियर्स के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि साइट पर लेवल सर्वेइंग का कार्य किया जा चुका है तथा विन्ड्रो पैड साइट पर उपलब्ध स्थल की डिमार्केशन का कार्य प्रगति पर है।
अधोहस्ताक्षरी द्वारा सहायक अभियन्ता, सी०एण्ड डी०एस० जल निगम से मानसून शेड एवं एस०एल०एफ० डिजाईन के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी जिस पर सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि मानसून शेड की डिजाईन में कुछ सुझाव होने के कारण आवश्यक बदलाव किये जा रहे हैं।
एस०एल०एफ० डिजाईन एवं डी०पी०आर० का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा डी०पी०आर० वेटिंग हेतु
आर०सी०एस० को प्रेषित की गयी है। निरीक्षणोपरान्त अधोहस्ताक्षरी द्वारा समस्त कार्यदायी एजेन्सियों को निर्धारित समयावधि के अन्दर सुचारूरूप से कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पर्यावरण अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि बसवार में कार्यरत समस्त एजेन्सियों के प्रतिनिधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक प्रत्येक सोमवार अद्यतन सूचनाओं एवं प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ कैम्प कार्यालय में आहूत कराया जाना सुनिश्चित करें, तथा बैठक में एजेन्सियों द्वारा किये जा रहे कार्यों का फोटोग्राफिक एवं वीडियो कम्पलायन्स भी प्रस्तुत किया जाये।