नगर आयुक्त द्वारा सलोरी दधिकान्दों मेले के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया

प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज  चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा आगामी 16.09.2023 को सलोरी में लगने वाले दधिकन्दो मेला के दृष्टिगत नवाब युसूफ रोड, सरदार पटेल मार्ग, कानपुर रोड, धोबीघाट चौराहा, स्टैनली रोड, लाजपत राय रोड मम्फोर्डगंज, शिवकुटी, कैलाशपूरी गोविन्दपुर, सलोरी सम्पूर्ण क्षेत्र, सादियाबाद एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान लाजपत राय रोड मम्फोर्डगंज मंे आयूषी हास्पिटल के सामने पेयजल पाईप लाईन लीकेज पाया गया। सम्पूर्ण सलोरी में दधिकन्दो मेला क्षेत्र का पैदल निरीक्षण करते हुए जोनल अधिकारी एवं सम्बन्धित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुये सम्पूर्ण क्षेत्र में सफाई, सेनिटाईजेशन, फॉगिंग आदि करवाना सुनिश्चत करें, साथ ही महाप्रबन्धक जलकल को तत्काल लीकेज ठीक कराने के निर्देश दिये गये। मेले वाले दिन बीच-बीच में प्लास्टिक की पन्नी, कचरे आदि को पिकिगं कराना भी सुनिश्चित किया जाय ताकि मेले मंे आने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। पशु चिकित्सा अधिकारी, जोनल अधिकारी तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय मा0 पार्षद एवं पशुपालकों से समन्वय स्थापित कर गोबर के निस्तारण हेतु रिलायंस एजेन्सी के प्रतिनिधि के साथ मिटिगं कराना सुनिश्ति करें, साथ ही दधिकन्दों मेला के दौरान पशुओं के विचरण पर पूर्णतया रोक लगाना भी सुनिश्चित करें ताकि मेले में किसी प्रकार की विषम स्थिति न उत्पन्न होने पाये।

Related posts

Leave a Comment