नगर आयुक्त द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर ‘सम्भव‘ सुनवाई की गई

प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज,  चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा  04, जुलाई 2023, को अपने कार्यालय में जन सुनवाई करते हुए नगर निगम में आये हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना गया। जिसमें कुल 62 शिकायतें प्राप्त हुई। जन शिकायतों के अविलम्ब गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने हेतु अपर नगर आयुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकरियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, और यह भी निर्देशित किया गया कि गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलिता न बरती जाय।
‘सम्भव‘ जनसुनवाई बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त  अरविन्द राय, महाप्रबन्धक जलकल  कुमार गौरव, मुख्य अभियन्ता  सतीश कुमार, जोनल अधिकारी  अमरजीत यादव  संजय ममगई,  मदन गोपाल,  नीरज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अभिषेक सिंह, पशुधन अधिकारी डा0 विजय अमृत राज तथा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत  राधे कृष्ण लाल, अधिशाषी अभियन्ता नजमी मुजफ्फर,  अनिल मौर्या, लेखाधिकारी अक्षय कुमार तथा सचिन नगर आयुक्त  सूर्यशंकर त्रिपाठी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment