प्रयागराज ।
नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा शनिवार को प्रातः पी0डी0टण्डन पार्क रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया। पी0डी0टण्डन पार्क में बने दो पुरूश तथा एक महिलाओं के लिए अस्थाई रैन बसेरों में 19 पुरूश तथा 4 महिलाएं सोते हुए पाए गये जिनका मौके पर रजिस्टर भी चेक किया गया। उपयोग में लाये जाने वाले रजाई-गद्दों की संख्या पर्याप्त मात्रा में पायी गयी साथ ही चादर, रजाई गद्दों की खोल भी साफ सुथरी पायी गयी। रैन बसेरा के केयरटेकर ने बताया कि रात्रि में पर्याप्त अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से करायी जाती है षहर के विभिन्न चौराहों पर तथा रैन बसेरों के आस-पास, सड़क के किनारों से, सो रहे लोगों को देर रात तक अपर नगर आयुक्त महोदय की टीम द्वारा रैन बसेरों में नियमित रूप से लाया जाता है। नगर आयुक्त ने अवर अभियन्ता को निर्देषित किया कि निरन्तर चादरें बदली जाये तथा रजाई-गद्दों की खोलों को भी बदली जाये साथ ही रात को नियमित रूप अलाव इत्यादि की व्यवस्था सुनिष्चित करायी जाये एवं रैन बसेरों के चारो ओर साफ-सफाई का विषेश ध्यान रखा जाय। इसी के साथ ही नगर आयुक्त द्वारा अपर नगर आयुक्त(ए) को निर्देषित किया कि इधर-उधर सडकों पर रात बिताने वाले लोगों को प्रतिदिन रात में अभियान चलाकर रैन बसेरा में षिफ्ट करने का कार्य नियमित रूप से किया जाए। इसी के साथ ही नगर आयुक्त द्वारा पी0डी0टण्डन पार्क के पास बने वेन्डिंग जोन का निरीक्षण किया गया। पत्थर गिरजाघर के आस-पास निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा आगामी 25 दिसम्बर को क्रिसमस त्योहार के दृश्टिगत निगम क्षेत्र के सभी गिरजाघर के आस-पास तथा लिंक मार्गों, गलियों में साफ-सफाई कराये जाने के निर्देष अपर नगर आयुक्त तथा जोनल अधिकारी को दिये गये। इसी के साथ ही नगर आयुक्त द्वारा आवष्यक निर्देष के साथ प्रयागघाट रेलवे स्टेशन के बगल बने सुलभ शौचालय का तथा म्योहॉल चौराहे के पास स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित व्यायामषाला (जिम) का भी निरीक्षण किया गया। प्रयागराज में मुख्यमंत्री जो के सम्भावित आगमन के दृश्टिगत नगर आयुक्त द्वारा नागवासुकी से परेड ग्राउण्ड तक, त्रिवेणी मार्ग, फ्लोटिंग रेस्टोरन्ट तथा मौजगिरी घाट आदि का निरीक्षण किया गया, इस दौरान नगर आयुक्त द्वारा साफ-सफाई के साथ पिकिंग कार्य कराये जाने के साथ तथा घाटों की साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित अपर नगर आयुक्त (बी) व अन्य अधिकारियों को निर्द्रेष दिये गये।