प्रयागराज । नगर आयुक्त द्वारा बसवार स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट प्लांट का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान हरी-भरी के सी0ई0ओ0 अतुल मेहरोत्रा, चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर अरूण राय एवं प्लांट मैनेजर दिगविजय सिंह मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान एजेन्सी द्वारा पॉवर ट्रॉमेल के माध्यम से प्रीसार्टिंग का कार्य एवं एक बैलेस्टिक सेपरेटर के माध्यम से आर0डी0एफ0 की प्रॉसेसिंग का कार्य किया जा रहा था,शेष अन्य ट्रॉमेल बन्द पाये गये जिसपर नगर आयुक्त द्वारा रोश व्यक्त करते हुए निर्देषित किया गया कि एजेन्सी सभी ट्रॉमेल का संचालन तत्काल कराया जाना सुनिष्चित करें साथ ही अगले दिवस तक फ्रेष सॉलिड वेस्ट के साथ-साथ बैकलॉग वेस्ट के निस्तारण की कार्य योजना प्रस्तुत करें। नगर आयुक्त महोदय द्वारा निर्देषित किया गया कि एजेन्सी जो कार्य योजना प्रस्तुत करेगी उसमें सभी ट्रॉमल का संचालन किस तिथि से प्रारम्भ होगा स्पश्ट रूप से उल्लेख होना चाहियें। एजेन्सी द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजना के अनुसार ही कार्य कराना सुनिष्चित करेंगें जिससे कि आगामी महाकुम्भ 2025 के पूर्व समस्त कूडे का निस्तारण हो सके। सॉलिड वेस्ट प्लांट पर क्षमता वर्धन हेतु नगर निगम प्रयागराज द्वारा 7600 वर्ग मीटर में मानसून षेड एवं 19000 वर्ग मीटर में विन्ड्रो पैड का निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जिसे अगले चार माह में पूर्ण करा लिया जायेगा। इसी के साथ-साथ नगर निगम द्वारा बसवार में भंडारित 14 लाख मिट्रिक टन लिगेसी वेस्ट में से लगभग 10Û50 लाख मिट्रिक टन लिगेसी वेस्ट का निस्तारण कराया जा चुका है। अवषेश लिगेसी वेस्ट का निस्तारण दिसम्बर 2023 तक करा लिया जायेगा।
इसी के साथ नगर आयुक्त द्वारा वार्ड 11 जहॉगीराबाद में पी0पी0पी0 मोड पर स्थापित किये जा रहे 200 मीट्रिक टन बायो सी0एन0जी0 गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया गया एजेन्सी के द्वारा प्रष्नगत स्थल पर एडमिन बिल्डिंग, वर्कषाप बिल्डिंग का कार्य कराया जा रहा था। एजेन्सी के प्रतिनिधि के द्वारा अवगत कराया गया कि बायो सीएनजी गैस प्लांट का संचालन सितम्बर 2024 तक प्रारम्भ कर दिया जायेगा। नगर आयुक्त द्वारा निर्देर्षित किया गया कि एजेन्सी प्रस्तुत कार्य योजना के अनुसार बायोसीएनजी गैस का संचालन प्रत्येक दषा में महाकुम्भ मेला 2025 के पूर्व कराना सुनिष्चित करें।
नगर आयुक्त द्वारा नैनी स्थित एम0आर0एफ0 प्लांट का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय प्लांट संचालित पाया गया। नगर आयुक्त द्वारा प्लांट को और भी व्यवस्थित ढंग से संचालित किये जाने के निर्देष दिये गये तथा प्रॉसेसिंग के उपरात तैयार बाई प्रोडक्स को समय से निस्तारित किये जाने के निर्देष दिये गये।