नगर निगम द्वारा हॉट स्पॉट एरिया में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया
हरबात संवाददाता
प्रयागराज । शासनादेश सं0-पी0एम0यू0/6867/441(1)/2021 दिनांक 25.11.2022 द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के आजादी/75 अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “प्रतिबद्ध 75 जनपद, 75 घण्टे, 750 निकाय” अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसके क्रम में नगर आयुक्त द्वारा मंगलवार को समस्त जोनल अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक की बैठक आहूत की गयी। बैठक में नगर क्षेत्र के निम्नलिखित 21 गार्बेजवर्नेबल प्वाइंट को चिन्हित किया गया है, जिन्हें शासनादेश के क्रम में दिनंाक 01.12.2022 से 03.12.2022 तक 75 घण्टे निरन्तर अभियान चलाकर विलोपित किया जायेगा, जिसकी कार्य के पूर्व एवं पश्चात् की फोटोग्राफ के साथ ही ड्रोन कैमरे से विडियोग्राफी/फोटोग्राफी की जायेगी। विलोपित किये गये गार्बेजवर्नेबल प्वाइंट पर बेंच, बैरिकेटिंग एवं फूल-पौधों के गमले रखकर उनका सौन्दर्यीकरण किया जायेगा, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि उक्त स्थल पर किसी भी दशा में पुनः किसी के द्वारा कूड़ा-कचरा न फेंका जाए। यदि किसी के द्वारा उक्त स्थल पर कूड़ा-कचरा फेंकते हुए पाया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध जुर्मानें एवं चालान की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
21 चिन्हित गार्बेजवर्नेबुल प्वाइन्ट
जोन संख्या 01 खुल्दाबाद में वार्ड 44 टेलीफोन एक्सचेन्ज के पास, 60 फिटरोड के अन्दर संजू कक्कड़ वाली गली तथा शादाब चौराहे के अन्दर गोबर गली। जोन संख्या 02 गऊघाट में वार्ड 62 पूर्व मापौर चौधरी जितेन्द्र नाथ जी के आवास के समीप ट्रान्सफारर्मर के पास, वार्ड 40 इस्कॉन मन्दिर के पीछे बुलआघाट, वार्ड 72 बासू कूडा अडडा के पास, वार्ड 57 दरियाबाद जोगीघाट कटेहरा, वार्ड 61 कुष्ठरोगी आश्रम के पास शौचालय के बगल पुराना कूडाअडडा, जोन संख्या 3/7 कटरा तथ फफामऊ में वार्ड 13 सुभाष चौराहा एवं विवेकानन्द मार्ग, वार्ड 29 लोक सेवा आयोग, वार्ड 38 धोबीघाट चौराहा पन्ना लाल रोड तथा भारद्वाजपार्क स्टैण्ड, जोन संख्या 04 अल्लापुर में वार्ड 50 पायल कूड़ा अड्डा, वार्ड 55 लिडिल रोड सी0एम0पी0 हॉस्टर के पीछे, वार्ड 51 दारागंज कूडा अड्डा, वार्ड 18 बी0एस0एन0एल0 आफिस के पास बाद्यम्बरी रोड, जोन संख्या 05 नैनी में वार्ड 40 लेबर कालोनी इन्दल यादव चक्की के पास नैनी ददरी, जोन संख्या 06 ट्रान्सपोर्टनगर में वार्ड 01 नीम सरांय कूड़ा अड्डा तथा जोन संख्या 08 झूंसी में हनुमान मन्दिर के सामने।
महामारी पर प्रहार-फॉगिंग, एन्टी लार्वा का छिड़काव तथा वार्ड समिति की बैठक
मलिन बस्ती- नेवादा, मउसरैंया, संजय नगर, हैजा अस्पताल, गुलाब बाड़ी, शाहगंज, तुलसीपुर, काली स्थान, शिलाखना, नौधरवा, बड़ी बगिया, अम्बेडकर पार्क, मेंहदौरी, चिल्ला गांव, महिला ग्राम, सुलेम सरांय आदि क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
अस्पताल- रिलैक्स हास्पिटल, जय प्रकाश हास्प्टिल, गंगदीप हास्पिटल, आयूषी हास्पिटल, मोहक हास्पिटल, जे0सी0 मैटरनिटी सेन्टर, काल्विन अस्पताल, महिला चिकित्सालय, मनोहरदास नेत्र चिकित्सालय, मां शारदा हास्पिटल, सचान क्लीनिक, रमेश क्लीनिक आदि क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
सरकारी कार्यालय- कलेक्ट्रेट आफिस, जिलाधिकारी कार्यालय, कमिश्नर आफिस, जिला परियोजना कार्यालय, बी0एस0ए0 कार्यालय, मा0 उच्च न्यायालय, यू0पी0एस0सी0 कार्यालय, संयुक्त आयुक्त निबंधक कार्यालय, संयुक्त उद्योग कार्यालय, एल0आई0यू0 कार्यालय आदि में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
हॉट स्पॉट- सोहबतियाबाग, काटन मिल अरैल, कैलाशपुरी गोविन्द पुर, व्बायज हास्टल मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
स्कूल/कॉलेज- प्रा0वि0 राजापुर, मोरीना स्कूल, डी आर पब्लिक स्कूल, ए0पी0एस0, सेंट कोलम्बस स्कूल, ज्वालादेवी स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, एंग्लो बंगाली इण्टर कालेज, बचपनप्लेस्कूल, कलावतीसेवासंस्थान, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, ईश्वर शरण बालिका इण्टर कालेज, सेंट पीटर्स स्कूल, कर्नलगंज इण्टर कालेज आदि में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। इसके अतिरिक्त नियमित वाटर लॉगिंग के शिकायत निस्तारण की कार्यवाही करायी जा रही है।
नगर निगम प्रयागराज द्वारा नियमित रूप से आई0ई0सी0 एक्टिविटी के तहत विभिन्न माध्यमों जैसे-पी0ए0 सिस्टम माध्यम द्वारा सभी 198 डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहनों से द्वारा डेंगू सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है। वी0एम0डी0 द्वारा 40 बडे चौराहों पर, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से क्षेत्र में डेंगू एवं मलेरिया से रोकथाम हेतु जन जागरूक किया गया। नगर निगम प्रचार वाहनों के माध्यम से तथा वार्ड समितियों की बैठक द्वारा जनमानस को जागरूक किया जा रहा हैं।