प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा दिनांक 14 मार्च 2024 को नगर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने के तथा आगामी कुम्भ मेला के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्र कोठापार्चा, आर्यकन्या स्कूल, मुटठीगंज, गऊघाट, कल्याणी देवी क्षेत्र तथा खुल्दाबाद, खुशरूबाग नूरउल्ला रोड अकबरपुर की आंतरिक गलियों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पार्कों तथा गलियों में जगह-जगह कूडा, पॉलीथीन फैला तथा नालियों में शिल्ट भरी पायी गयी। जिसे देख नगर आयुक्त द्वारा रोष व्यक्त करते हुए सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को कड़ी फटकार लगायी गयी, साथ ही जोनल अधिकारी मदन गोपाल, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ज्ञानेन्द तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रमोद कुमार को स्पटीकरण जारी करने के निर्देश के साथ सम्पूर्ण गलियों की समुचित साफ-सफाई कराते हुए की फोटो के उपस्थित होने के निर्देश दिये गये।
इसी के साथ ही नगर आयुक्त जोन 03 कटरा के अन्तर्गत कामर्शियल क्षेत्र तथा वेन्डिंग जोन मेडिकल चौराहा वेन्डिंग जोन, भारद्वाज पार्क वेन्डिग जोन का निरीक्षण किया गया इस दौरान भी कई दुकानों के समने डस्टबिन नही पायी गयी साथ जगह-जगह कूडा, पॉलिथीन पाये जाने पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को कड़ी फटकारी लगायी गयी। नगर आयुक्त द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए सम्पूर्ण गलियों की समुचित साफ-सफाई कराते हुए कामर्शियल क्षेत्रों में डस्टबिन रखवाने हेतु लोगो को प्रेरित करे साथ नियमित रूप से चालान आदि कार्यवाही के निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0अभिषेक सिंह, जोनल अधिकारी मदन गोपाल, दिलीप श्रीवास्तव तथा मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे।