नकली दूध फैक्ट्री पर खाद्य रसद विभाग व पुलिस टीम का छापा

प्रयागराज।    नकली दूध संचालक द्वारा शिव लगाकर सारा सामान रात में ही लगा दिया ठिकाने।उतरांव थाना क्षेत्र के सवरा गांव में प्रधानमंत्री सड़क के पटरी पर नकली दूध फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। खाद रसद विभाग व पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली तो छापा मारकर सामान बरामद किया गया। खाद रसद विभाग ने सवरा में चल रहे नकली दूध फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम द्वारा बीते शुक्रवार को ही छापा मारकर नोटिस चस्पा कर दिया गया था। शनिवार को पुलिस टीम के साथ पहुंचकर खाद रसद विभाग ने फैक्ट्री से क्रीम मशीन खाली कंटेनर दर्जनों टैंक,इलेक्ट्रॉनिक कांटा व अन्य सामान बरामद किया। प्रश्न खाद रसद विभाग पर उठता है कि जब शुक्रवार को उनके द्वारा छापेमारी की गई थी छापेमारी के दौरान टीम को भारी मात्रा में दूध रिफाइंड तेल ग्लूकोस लिक्विड पाया गया था।तथा जिसका टीम द्वारा नोटिस भी चस्पा किया गया।खाद्य रसद विभाग टीम द्वारा सामान ना बरामद कर शनिवार को पुलिस टीम के साथ पहुंचकर नकली दूध फैक्ट्री पर छापेमारी की गई।टीम  द्वारा बताया गया कि नकली फैक्ट्री संचालक सेंध लगाकर अंदर रखें केमिकल रिफाइंड दूध तेल व अन्य इंस्ट्रूमेंट रातो रात गायब कर दिया गया। फिर टीम द्वारा नकली दूध संचालक को समय किस बात का दिया गया। इसे लापरवाही समझा जाए या उदासीनता। यह बहुत बड़ा प्रश्न खाद्य रसद टीम पर बनता है।फिर हाल टीम द्वारा बताया गया कि नकली दूध फैक्ट्री चलाने वाला संचालक उतराव थाना क्षेत्र के सराय इस्माइल गांव निवासी राजेश यादव उर्फ बाबादीन है। इसके पूर्व भी सलेमपुर बलीपुर में भी उक्त संचालक बाबादीन की नकली दूध की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था। मौके से पुलिस व खाद रसद टीम

Related posts

Leave a Comment