नए वर्ष में ले जाएंगे विश्वविद्यालय को आगे- प्रोफेसर सीमा सिंह

प्रयागराज ।
उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने नव वर्ष के प्रथम कार्य दिवस पर आयोजित समारोह में  कहा कि आज यह संकल्प लेने का दिन है कि विश्वविद्यालय को आगे ले जाने में अपना शत प्रतिशत सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें आगामी नैक की तैयारी सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर करनी होगी। सभी विद्या शाखा के निदेशक विश्वविद्यालय के लिए नई शैक्षणिक कार्य योजना बनाएं जिससे छात्रों का हितलाभ हो। उन्होंने रजत जयंती वर्ष को शानदार बनाने के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि वर्ष पर्यंत चलने वाले तरुणोत्कर्ष  कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की प्रतिभाएं सामने आनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पुरा छात्र सम्मेलन को भी बृहद रूप में मनाए जाने के लिए अभी से तैयारी शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ख्याति बढ़ाने वाले पुरा छात्रों को भी विश्वविद्यालय में बुलाकर सम्मानित किया जाएगा
प्रारंभ में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने राजर्षि टंडन के चित्र पर पुष्प अर्पण करके दिन की शुरुआत की। इससे पूर्व आज कुलपति प्रोफेसर सिंह को सभी विद्या शाखाओं के निदेशकों, शिक्षकों, प्रभारी गण, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नववर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह ने नववर्ष के उपहार के रूप में विश्वविद्यालय के कर्मयोगियों को बैग वितरित किए।

Related posts

Leave a Comment