प्रयागराज ! हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राधाकांत ओझा ने रिपोर्टर क्लब के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि मैं चुनाव जीत जाता हूं तो न्यायाधीश से परामर्श कर सुधार लाने का प्रयास करेंगे । नए केस तीसरे दिन कोर्ट में पेश किए जाने की व्यवस्था लागू कराएंगे । बैकलाग केसों को अदालतों में वितरित कर एक माह में निस्तारण की व्यवस्था का प्रयास किया जाएगा । आरके ओझा ने कहा कि अग्रिम जमानत व माइनर बेल अर्जियों के लिए अलग कोर्ट बनवाएंगे । कोर्ट में सौहार्दपूर्ण वातावरण में वादकारियों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा । अधिवक्ताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए लाभकारी योजनाओं को लागू करने के लिए बाईलाज में जरूरी बदलाव किया जाएगा। वकालतनामा पर 100 रुपये व शपथ कूपन के 70 रुपये समाप्त कर एकमुश्त पांच सौ रुपये लिए जाएंगे । जिसमें से तीन सौ रुपये प्रत्येक सदस्य का भविष्य निधि खाता खोलकर जमा किए जाएंगे । यह राशि अधिवक्ता के लिए कोरोना जैसी आपात स्थितियों का सामना करने में सहायक होगी । इसके अलावा पंजीकृत अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण के लिए माह के प्रत्येक द्वितीय शनिवार को कार्यशाला आयोजित की जाएगी , जिसमें वकालत के गुर सिखाए जाएंगे , ताकि वे कोर्ट में अपनी बात प्रभावी ढंग से रख सकें ।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...