नई दिल्ली- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, भारतीय रेलवे की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के शानदार 01 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 06 पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीआरएम इलाहाबाद श्री अमिताभ, इलाहाबाद मंडल के अधिकारी और कर्मचारी, प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि और यात्री उपस्थित थे और यात्रियों को गाड़ी की विशेषता बताई गई तथा एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यात्रियों का चाकलेट एवँ गुलाब का फूल देकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया |
भारतीय रेल उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर है साथ ही यात्रियों को आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त गाड़ियों को उच्च गति पर चलाने हेतु निरंतर प्रयासरत है जिसमें उत्तर मध्य रेलवे का अहम योगदान है | उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आगरा मंडल में भारतीय रेक की सर्वाधिक गति 160 किमी / घंटा की गति से चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस एवं इलाहाबाद मंडल में भारतीय रेल की सर्वाधिक औसत गति 104 किमी / घंटा की गति से चलने वाली सेमी हाई स्पीड वन्दे भारत एक्सप्रेस का सञ्चालन किया जा रहा है | सामान्यतया नई दिल्ली से वाराणसी के मध्य अन्य गाड़ियों लगभग 12 घंटे का समय लेती हैं जबकि वन्दे भारत मात्र 08 घंटे में पहुँच जाती है |
वंदे भारत एक्सप्रेस का समय पर चलने का कीर्तिमान है यह गाड़ी घने कुहरे के मौसम में कभी-कभी विलंबित तो हुई है लेकिन अपने एक वर्ष के दौरान कभी निरस्त नहीं हुई | गाड़ी सं 22436 की समय पालनता 87.6% एवं गाड़ी सं 22435 की समय पालनता 76.5% रही है | एक वर्ष के दौरान इस गाड़ी द्वारा लगभग 6 लाख 72 हजार (22435 में 348391 तथा 22436 में 323501) यात्रियों ने यात्रा किया तथा रेलवे को लगभग रूपये 92 करोड़ 30 लाख की आय हुई | इस गाड़ी की उपयोगिता (occupancy)117.2% तथा आय (Earning) 89.18% रही है |
भारतीय रेल अपने सम्मानित यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है, इसी कड़ी में नई दिल्ली – वाराणसी के मध्य आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ दिनांक 15.02.2019 को नई दिल्ली में माननीय प्रधान मंत्री जी ,रेल मंत्री जी एवं अन्य गणमान्य द्वारा किया गया था और माननीय रेल मंत्री जी एवं रेलवे बोर्ड के प्रमुख अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य ने नई दिल्ली से वाराणसी तक यात्रा भी किया था | इस अवसर पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन एवं इलाहाबाद जं पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था |
वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच लगाये गए हैं जिसमें 02 Executive Chair Car तथा 14 AC Chair Car लगाये गए हैं इसमें कुल 1128 सीट हैं । प्रत्येक Executive Chair Car में 52 सीट है तथा 02 AC Chair Car में 44 – 44 सीट है एवं 12 AC Chair Car प्रत्येक में 78 सीट हैं । यह गाड़ी अधिकतम 180 किमी प्रति घंटा की गति से चलने में सक्षम है लेकिन इलाहाबाद मंडल में यह गाड़ी अभी अधिकतम 130 किमी प्रति घंटा की गति से चलाई जा रही है | इसके प्रत्येक कोच में 02 टायलेट तथा 06 CCTV कैमरे लगाये गए हैं, इसमें स्टेनलेस स्टील के बेहद खुबसूरत एवं मॉडर्न लुक वाले कोच लगाये गए हैं । इसकी ब्रेकिंग सिस्टम बहुत अच्छी है 800 मीटर के अन्दर गाड़ी को नियंत्रित किया जा सकता है | इसमें यात्रियों को जर्क नहीं महसूस होता है और इसमें यात्रा करना अत्यंत आरामदायक है यात्री वाराणसी से दिल्ली कब पहुँच जाते है पता ही नहीं चलता | इसमें ऑटो क्लोजिंग डोर और स्लाइडिंग फुट स्टेप्स लगाये गए हैं | Executive Chair Car की सीट 180 अंश पर घूम सकती है यात्री अपनी सुविधानुसार इसे घुमा सकते हैं । दृष्टि बाधित यात्रियों की जानकारी हेतु प्रत्येक सीट के पास ब्रेल लिपि का भी प्रयोग किया गया है तथा प्रत्येक कोच में टाक बैक की सुविधा प्रदान की गई है, इमरजेंसी अलार्म बटन की सुविधा भी प्रदान की गई है जिसके माध्यम से यात्री लोको पायलट को किसी विशेष परिस्थिति में जानकारी से अवगत करा सकते हैं और लोको पायलट तदनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करता है |
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे श्री राजीव चौधरी ने उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को वंदे भारत एक्सप्रेस के एक साल के सफल संचलन पर बधाई दी।