धौनी का रिकार्ड तोड़ने के करीब रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में रविवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में काफी अच्छी पारी खेली थी। उन्होंने 51 गेंदों पर एक छक्का व 10 चौकों की मदद से 60 रन बनाए थे और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला अहमदाबाद में ही 9 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा के पास एम एस धौनी का एक रिकार्ड तोड़ने का शानदार मौका होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने पहले वनडे में एक छक्का लगाया था और भारतीय धरती पर वनडे मैच में ये उनका 116वां छक्का था। भारत में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा एम एस धौनी बराबरी पर आ चुके हैं। धौनी ने भी भारत में वनडे में अपने क्रिकेट करियर के दौरान कुल 116 छक्के लगाए थे। अब अगर रोहित शर्मा एक छक्का और लगा देते हैं तो वो धौनी का रिकार्ड तोड़ देंगे और भारतीय धरती पर वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment