धूल फांक रही फाइलों का सीडीओ ने डीपीआरओ से मांगा लेखा-जोखा

कौशांबी।जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में आरोपों की पुष्टि होने के बाद वर्षों से बगैर कार्यवाही दर्जनों पत्रावली धूल फांक रही है इस मामले की जानकारी मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र जारी कर धूल फांक रही फाइलों का लेखा-जोखा मांग लिया है। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा पत्र जारी किए जाने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में हड़कंप का माहौल है। वर्षों पुरानी फाइलों को विभाग ने फिर से खोजना शुरू कर दिया है।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पत्र को जारी किए हुए कई दिन बीत चुके हैं लेकिन उनके पत्र के बाद भी वर्षों पुरानी फाइलों को खोजने में विभाग के जिम्मेदार सफल नहीं हो सके हैं। गौरतलब है कि जिले में ढाई दर्जन ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार के आरोप पर जिला अधिकारी द्वारा जांच कराए जाने के बाद पंचायत के जिम्मेदारों पर भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई थी लेकिन ढाई दर्जन ग्राम पंचायतों के  विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई थी और जांच अधिकारी द्वारा आरोप की पुष्टि किए जाने के बाद भी पत्रावली पर भ्रष्टाचार के आरोपी ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव पर वर्षों बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है।

ग्राम पंचायत को भेजी गई रकम में भ्रष्टाचार कर तिजोरी भरने वाले ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिवों पर आखिर कब डीपीआरओ कार्यालय कार्यवाही करेगा या फिर भ्रष्टाचार की फाइलें विभाग में इसी तरह धूल फांकती रहेंगी मामले को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संज्ञान लिए जाने के कई दिन बाद भी पत्रावली पर कार्रवाई नहीं हो सकी है इस बारे में मुख्य विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिलाया है।

Related posts

Leave a Comment